- Hindi News
- Sports
- Kolkata Police Quarantine Facility In Eden Gardens Cricket Stadium News Updates
11 दिन पहले
- कॉपी लिंक
ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम की 68 हजार दर्शक क्षमता है। इसके 5 ब्लॉक में क्वारैंटाइन सेंटर बनाया जाएगा, जबकि कर्मचारी और स्टाफ को दूसरी गैलेरी में शिफ्ट होंगे। -फाइल फोटो
- स्टेडियम के E, F, G और H ब्लॉक में सेंटर बनेंगे, मरीज बढ़ने पर J ब्लॉक भी इस्तेमाल कर सकेंगे
- ग्राउंड्समैन और दूसरे स्टॉफ को स्टेडियम के अंदर ब्लॉक B, C, K और L में शिफ्ट किया जाएगा
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने कोलकाता पुलिस के लिए ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम खोल दिया गया है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्टेडियम के 5 ब्लॉक में पुलिसकर्मियों के लिए क्वारैंटाइन सेंटर बनाए जाएंगे।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाल ही में कोलकाता पुलिस ने ईडन गार्डन्स में अस्थायी क्वारैंटाइन सेंटर बनाने के लिए सीएबी से अनुमति मांगी थी। इसके लिए सीएबी अध्यक्ष अविषेक डालमिया को लेटर भी लिखा था।
West Bengal: Kolkata Police wrote to Abhishek Dalmiya, President of Cricket Association of Bengal requesting him to allot five blocks of Eden Gardens for setting up makeshift quarantine centre for Kolkata Police Personnel with immediate effect. pic.twitter.com/1uX7mjOLZ2
— ANI (@ANI) July 11, 2020
पुलिस हेडक्वार्टर में हुई इमरजेंसी मीटिंग
कोलकाता पुलिस हेडक्वार्टर में सीएबी के सीनियर अधिकारियों के साथ एक इमरजेंसी मीटिंग रखी गई थी। इसके बाद सभी सीनियर अधिकारियों ने ईडन गार्डन्स में जगह का जायजा भी लिया। इस दौरान सीएबी अध्यक्ष अविषेक और सचिव स्नेहाशीष भी मौजूद रहे।
‘प्रशासन की मदद और उनका सपोर्ट हमारा कर्तव्य’
डालमिया ने कहा, ‘‘यह हमारा कर्तव्य है कि इस संकट के समय में प्रशासन का सपोर्ट और उनकी मदद करें। कोविड वॉरियर्स पुलिस कर्मियों के लिए यहां क्वारैंटाइन सेंटर बनाया जाएगा। स्टेडियम के E, F, G और H ब्लॉक में सेंटर बनेंगे। मरीज बढ़ने पर J ब्लॉक भी इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, ग्राउंड्समैन और दूसरे स्टॉफ को स्टेडियम के अंदर ब्लॉक B, C, K और L में शिफ्ट किया जाएगा।’’
0