Panna Rain News/Kilkila River Waterfall Updates: Madhya Pradesh People Were Spotted Risking Their Lives To Take Selfies | पन्ना में खूबसूरत झरना देखने पहुंचे लोग, सेल्फी के लिए जान जोखिम में डाल रहे

Panna Rain News/Kilkila River Waterfall Updates: Madhya Pradesh People Were Spotted Risking Their Lives To Take Selfies | पन्ना में खूबसूरत झरना देखने पहुंचे लोग, सेल्फी के लिए जान जोखिम में डाल रहे


  • शुक्रवार को लगातार बारिश के बाद यहां के नदी-नाले उफान पर आ गए और यहां पर किलकिला नदी का झरना चल निकला

दैनिक भास्कर

Jul 11, 2020, 02:17 PM IST

पन्ना. पन्ना जिले में खूबसूरत झरना देखने पहुंच रहे लोग जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते देखे जा रहे हैं। शुक्रवार को लगातार बारिश के बाद यहां के नदी-नाले उफान पर आ गए और किलकिला नदी का झरना चल निकला। शाम तक इस झरने को देखने के लिए यहां पर सैकड़ों लोग जमा हो गए। इसके बाद युवक और युवतियां तेज गिरते झरने के साथ डेंजर जोन पर सेल्फी लेने की होड़ लगाते दिखे। 

तेज गिरता झरना किलकिला नदी पर है, जो बारिश में लोगों के लिए सेल्फ़ी पॉइंट बन जाता है। यहां पर आने वाले लोगों को रोक-टोक भी नहीं है। सेल्फी लेने वाले जोखिम लेकर गिरते हुए झरने के ऊपर और नीचे तक पहुंच रहे हैं। 

डेंजर जोन में नहीं लगाए गए संकेतक 
किलकिला नदी के इस तेज बहते झरने के आसपास कहीं पर भी संकेतक बोर्ड नहीं लगा है, जिससे लोग सतर्क हो सकें। यहां के डेंजर प्वाइंट पर सिक्योरिटी भी नहीं है। इसके पहले यहां पर हादसे होते रहे हैं, इसके बाद भी लोग सावधान नहीं हैं। 

डेंजर जोन में संकेतक लगाना जरूरी 

पुराना पन्ना ग्राम पंचायत की सरपंच राबिया बेगम ने कहा कि वास्तव में यह बहुत खतरनाक है। प्रशासन को यहां पर सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए व्यवस्था करनी चाहिए। स्थानीय पुलिस की भी लापरवाही है, उन्हें भी यहां सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि झरने के नजदीक कोई आ जा न सके। चूंकि यहां पर पत्थरों में काई लगी हुई है, जिससे वह चिकनी हो गई हैं और फिसल कर गिर रहे हैं। साथ ही जान जोखिम में डालकर लोग सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ लगी है। इसे रोका जाना बहुत जरूरी है, वरना बड़ा हादसा हो सकता है। 



Source link