Mahindra Alturas G4
Mahindra Alturas G4 फ्लैगशिप एसयूवी पर कंपनी 3.05 लाख रुपये का लाभ दे रही है, जिसमें 2.40 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये एक्सचेंज बॉनस और 15,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
Mahindra Alturas G4- Mahindra Alturas G4 फ्लैगशिप एसयूवी पर कंपनी 3.05 लाख रुपये का लाभ दे रही है, जिसमें 2.40 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये एक्सचेंज बॉनस और 15,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. यह SUV कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत इसके मुख्य प्रतिद्वंद्वियों जैसे टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से कम है.
Alturas G4 BS6 के फीचर्समहिंद्र की इस SUV में कंपनी ने समान 2.2 लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है जो BS6 मानकों के अनुरूप है. ये इंजन 180PS की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन भी समान 7-स्पीड AT गियरबॉक्स से लैस है. इसके बाकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस पर एक सनरूफ, 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉएड ऑटो और ऐपल कार प्ले दिया गया है. इसमें स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें ABS के साथ EBD, डुअल फ्रंट एयरबैग्स और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मौजूद है.
ये भी पढ़ें : शानदार स्पोर्टी लुक के साथ Honda ने लॉन्च की ‘BS6 Civic’- जानें कीमत और डिटेल
इस SUV एंट्री-लेवल 2WD वेरिएंट की बात करें तो इसमें फीचर्स के तौर पर Nappa लेदर अपहोलस्ट्री, एक पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर व्यू कैमरा, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल दिया गया है.
कीमत –
Mahindra Alturas BS6 SUV की शुरुआती कीमत 28.69 लाख रुपये है, इसमें 2WD (टू-व्हील ड्राइव) मिलता है. वहीं टॉप-एंड मॉडल फुली-लोडेड 4WD मॉडल की कीमत 31.69 लाख रुपये है. BS4 मॉडल की तुलना में नई BS6 मॉडल की कीमत में 1 लाख रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है.