जिन बच्चों की 12 वीं की परीक्षा छूट गयी थी उन्हें MP बोर्ड फिर दे रहा है मौका,आज से भरें फॉर्म | bhopal – News in Hindi

जिन बच्चों की 12 वीं की परीक्षा छूट गयी थी उन्हें MP बोर्ड फिर दे रहा है मौका,आज से भरें फॉर्म | bhopal – News in Hindi


एमपी बोर्ड (mp board) की विशेष परीक्षा (exam) में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही अपने स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र देना होगा.

एमपी बोर्ड (mp board) की विशेष परीक्षा (exam) में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही अपने स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र देना होगा.

भोपाल. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि एमपी बोर्ड (MPBSE) 12 वीं की परीक्षा देने से छूट गए छात्रों को फिर से एक मौका देने जा रहा है. ऐसे बच्चों के लिए दोबारा परीक्षा करायी जा रही है. परीक्षा की तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा. फिलहाल आज से ऑनलाइन (online) फॉर्म भरे जा रहे हैं. इस परीक्षा में वो विद्यार्थी शामिल हो पाएंगे जिन्हें कोरोना हो गया था या परिवार के किसी सदस्य को कोरोना (corona) होने के कारण वो क्वारेंटीन कर दिए गए थे.इस वजह से वो 9 जून से हुई बोर्ड की स्थगित परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाए थे.

पेपर देने से रह गए एमपी बोर्ड के बच्चों के लिए अच्छी खबर है. एमपी बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है.जो बच्चे 9 जून से हुई परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे वो इसमें शामिल हो पाएंगे. लेकिन ऐसे सभी परीक्षार्थियों को अपने स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र देना होगा.

आज से ऑनलाइन आवेदन 
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12 बोर्ड की इन परीक्षाओं के लिए आज से आवेदन शुरू हो रहे हैं. 14 से 20 जुलाई तक छात्र एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन भर सकेंगे.ऐसे छात्र जो कोरोना पॉजिटिव आए थे और  क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी नहीं हुई थी वो अब इस परीक्षा में बैठ सकेंगे. परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही एमपी बोर्ड जल्द ही विशेष परीक्षा की तारीखों का ऐलान करेगा.स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र देना होगा

एमपी बोर्ड की विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही अपने स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र देना होगा. इसमें कोरोना पॉजिटिव आने वाले छात्र-छात्राओ को डिस्चार्ज प्रमाण पत्र/सिविल सर्जन या/मुख्य चिकित्सा अधिकारी या खंड चिकित्सा अधिकारी का प्रमाण पत्र देना होगा.क्वारेंटीन छात्रों के लिए तहसीलदार या नायब तहसीलदार का प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा.दृष्टिहीन मूक बधिर, दिव्यांग छात्रों के लिए स्वयं का घोषणा पत्र आवेदन के साथ देना होगा.

9 जून से हुईं थीं परीक्षा
कोरोना संक्रमण फैलने के कारण 12 बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में स्थगित कर दी गयी थीं. जो पेपर रह गए थे वो 9 से 16 जून तक कराए गए थे.जिसमें कक्षा 12वी के सभी स्थगित विषयों की परीक्षाएं आयोजित हुई थीं.लेकिन कई बच्चे इसमें शामिल नहीं हो पाए थे. ये वो बच्चे थे जो या तो खुद कोरोना के कारण बीमार थे या परिवार में किसी को कोरोना होने के कारण क्वारेंटीन में थे. एमपी बोर्ड ने उसी दौरान ऐलान कर दिया था कि ऐसे छात्रों को फिर से मौका दिया जाएगा. उनके लिए फिर से परीक्षा करायी जाएंगी.





Source link