Indore Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Cases July 15 Lockdown Unlock Update | Madhya Pradesh Corona Outbreak/Cases District Wise Today News; Indore Bhopal Jabalpur Ujjain Gwalior Khandwa Burhanpur | कोरोना मरीज की संख्या 19 हजार के पार; ग्वालियर में कर्फ्यू, भोपाल और इंदौर में भी हालत ठीक नहीं, पन्ना में एक भी एक्टिव केस नहीं

Indore Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Cases July 15 Lockdown Unlock Update | Madhya Pradesh Corona Outbreak/Cases District Wise Today News; Indore Bhopal Jabalpur Ujjain Gwalior Khandwa Burhanpur | कोरोना मरीज की संख्या 19 हजार के पार; ग्वालियर में कर्फ्यू, भोपाल और इंदौर में भी हालत ठीक नहीं, पन्ना में एक भी एक्टिव केस नहीं


  • सबसे ज्यादा बढ़ोतरी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, मुरैना में हुई है, अभी इंदौर में 1100, जबकि भोपाल में करीब 900 एक्टिव केस हैं
  • मंगलवार रात एक दिन में रिकार्ड 798 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 19 हजार के पार पहुंच गई है

दैनिक भास्कर

Jul 15, 2020, 11:41 AM IST

भोपाल. प्रदेश में मंगलवार रात एक दिन में रिकार्ड 798 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 19 हजार के पार पहुंच गई है। ग्वालियर में कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं इंदौर और भोपाल में हालत ठीक नहीं हैं। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। पूरे प्रदेश के हर जिले में भीड़भाड़ देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से तेजी से मिल रहे मामलों के चलते एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है, जो आज बढ़कर 4757 तक पहुंच गई। वहीं 10 नई मौतें दर्ज हुयी, जिसके बाद अब तक 673 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश भर में मिले 798 नए मामलों में सबसे अधिक 190 मरीज ग्वालियर में मिलें।  

तीन शहरों में हालत चिंताजनक

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, मुरैना में हुई है। अभी इंदौर में 1100, जबकि भोपाल में करीब 900  एक्टिव केस हैं। 52 जिलों में से केवल पन्ना ही एक मात्र ऐसा जिला है, जहां एक भी एक्टिव केस नहीं है। राहत की बात ये है कि जिस तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है, उसी रफ्तार से मरीज ठीक भी हाे रहे हैं। कुल 19005 मरीजों में से अब तक 71 फीसदी ठीक हो चुके हैं। राजधानी में मंगलवार को 87 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 4013 हो गई है। वहीं इंदौर में 93 नए मरीज मिले। 5 की मौत हो गई।

भोपाल में पहले 2000 मरीज 80 दिन में मिले थे, अंतिम 1000 आए 14 दिन में

राजधानी में पहले दो हजार मरीज 80 दिन में मिले थे, जबकि इसके बाद के दो हजार महज 35 दिन में सामने आए हैं। अनलॉक-2 एक जुलाई से हुआ था, तब से अब तक 14 दिन में ही एक हजार मरीज मिल चुके हैं। 30 जून को शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 3029 थी, जो अब बढ़कर 4013 पर पहुंच गई है। इससे पहले एक हजार मरीज बढ़ने में 21 दिन लगे थे। 9 जून को 2053 मरीज थे, इसके बाद के 21 दिनों में 976 मरीज बढ़े थे।

इंदौर: जुलाई के 14 दिन में 762 संक्रमित मिले

शहर पूरी तरह खुलने के बाद कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में 93 नए मरीज मिले, जबकि 5 की मौत हो गई। एक दिन में मिले मरीजों के लिहाज से ये जून और जुलाई में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालांकि 3158 सैंपल्स की जांच भी हुई, इनमें 3039 की रिपोर्ट निगेटिव आई। यानी पॉजिटिव रेट 2.94 के आसपास ही रहा। इधर, जून के मुकाबले जुलाई में ज्यादा ही मरीज मिल रहे हैं। जुलाई के शुरुआती 9 दिन में 353 मरीज मिले तो हाल के 5 दिन में ही 409 मरीज मिल चुके हैं। 14 दिन में 762 मरीज सामने आए हैं। अब तक 4074 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, 1144 (एक्टिव मरीज) का इलाज चल रहा है।

ग्वालियर: 110 दिन बाद शहर में एक सप्ताह के लिए फिर कर्फ्यू

तेजी से बढ़ रहे काेरोना संक्रमण को रोकने के लिए 110 दिन बाद एक बार फिर मंगलवार शाम 7 बजे से शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। हालात नियंत्रित रहे तो ये व्यवस्था 21 जुलाई तक लागू रहेगी। यदि इतने दिनों में संक्रमण की चेन नहीं टूटी तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।  इससे पहले 24 से 26 मार्च तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया था, जब ग्वालियर में पहला कोरोना संक्रमित मिला था। जिले में मरीजों की संख्या 1273 पर पहुंच चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामले में इंदौर, भोपाल के बाद ग्वालियर तीसरे नंबर पर है। ऐसे में काेरोना संक्रमण की चेन की तोड़ना जरूरी है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक संक्रमण की चेन तोड़ने का एक ही रास्ता है कि लोग अपने घरों में रहें और उन सभी पाबंदियों का पालन करें, जो संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है।

मुरैना- 68 नए संक्रमित मिले: 200 केमिस्ट की सैंपलिंग 
जिले में मंगलवार को ग्वालियर जीआरएमसी से 600 सैंपल की रिपोर्ट में 68 नए पॉजिटिव मिले हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1142 पर पहुंच गया है। उधर ग्वालियर में कर्फ्यू लागू होते ही मुरैना जिले के बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है। कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि ग्वालियर से संक्रमित व्यक्ति अगर बानमोर की सीमा में घ़ुस आया तो बानमोर कस्बे में बीमारी फैलने का डर रहेगा, इसलिए रायरू बॉर्डर पर बेरिकेड्स लगाकर हर आने-जाने वाले की चेकिंग की जाए। इधर दवा मार्केट में मेडिकल स्टोर संचालकों के पॉजिटिव मिलने के बाद मंगलवार को 200 से अधिक केमिस्ट और उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों के सैंपल कराए गए। 

राजधानी भोपाल में किल कोरोना अभियान के तहत लोगों के स्वास्थ्य की जांच करती टीम।

कोरोना अपडेट्स

  • सीहोर: एक मौत, चार नए संक्रमित: जिले के एक कोरोना संक्रमित की भोपाल में मौत हो गयी, वहीं चार नए मामले भी सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया के अनुसार जिले में अभी तक 58 कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से कल रात एक व्यक्ति की भोपाल के अस्पताल में मृत्यु हो गयी। इसे 29 जून को भर्ती कराया गया था। इस तरह मृतकों की संख्या जिले में अब तीन हो गयी है। वहीं, आज चार लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। जिनमें सीहोर के दुर्गा कॉलोनी में एक, आष्टा में एक, नसरुल्लागंज भाई लाल कॉलोनी में एक तथा बुधनी के बेरखेड़ी ग्राम में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
  • भिंड: 19 नए मामले : कोरोना के 19 नए मामले मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 382 तक पहुंच गयी। जांच रिपोर्ट में 19 नए मामले पाए गए, जिसके बाद कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या 382 हो गई है। जिसमें 292 ठीक होकर घर चले गए तथा 90 का कोरोना सेंटर में इलाज चल रहा है।
  • शहड़ोल: 11 नए पॉजिटिव : जिले में आज 11 कोरोना प्रभावित मरीज मिले। नए मिले मरीजों में 8 मरीज पुराने सम्पर्क के कारण प्रभावित हैं, जबकि 3 बाहर से आए है। इन प्रभावितों में से 7 नगरीय क्षेत्र के हैं, तथा शेष 4 गांव के हैं।
  • हरदा में 6 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण: जिले में छह नए लोगों में कोरोना का संक्रमण पाए जाने के चलते अब तक 53 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। जांच रिपोर्ट में छह लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही जिले में इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर अब 53 तक पहुंच गयी, जिसमें से 40 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं, चार मरीजों ने इस बीमारी से अपनी जान गवां दी। वहीं आज 311 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक जांच के लिए भेजे गए कुल 2412 सैंपल में से 1952 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।

कहां कितने मरीज

जिला संक्रमित मृत्यु ठीक हुए
इंदौर 5403 273 4028
भोपाल 3693 123 2702
ग्वालियर 1206 5 592
मुरैना 1074 5 662
उज्जैन 909 71 794
जबलपुर 606 16 418
नीमच 499 8 448
सागर 463 22 382
बुरहानपुर 432 23 394
खंडवा 429 17 323
खरगौन 409 15 299
भिंड 366 1 281
देवास 269 10 218
रतलाम 233 6 181
मंदसौर 211 9 133
धार 210 8 172
बडवानी 204 4. 135
शिवपुरी 177 1 68
राजगढ 148 7 89
टीकमगढ़ 147 5 61
शाजापुर 142 4 61
बैतुल 130 1 73
रायसेन 117 5 108
श्योपुर 114 2 81
विदिशा 105 0 56
हरदा 91 4 40
रीवा 86 1 62
छिदंवाडा 79 2 62
दतिया 74 1 48
छतरपुर 73 0 59
दमोह 68 0 43
अशोकनगर 65 1 43
होशंगाबाद 59 4 39
पन्ना 58 0 58
सीहोर 58 2 12
बालाधाट 55 0 36
सतना 54 2 39
झाबुआ 52 2 19
कटनी 43 3 22
सीधी 42 1 20
नरसिंहपुर 41 1 31
सिंगरौली 37 0 18
आगर मालवा 35 2 16
शहडोल 35 0 22
गुना 34 2 21
अलीराजपुर 32 1 7
अनुपपुर 32 0 29
डिण्डोरी 31 0 30
उमरिया 27 1 10
सिवनी 22 0 14
निवारी 19 0 11
मंडला 7 1 5
योग 19005 673 13575

नोट- स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 जुलाई शाम जारी बुलेटिन के अनुसार।



Source link