3 Indian batsmen with the most runs in an over in ODIs

3 Indian batsmen with the most runs in an over in ODIs


नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर कई महान खिलाड़ियों ने बहुत से शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कराए हैं. वहीं टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों का भी रिकॉर्ड्स के मामले में कोई मुकाबला नहीं है. भारत में अब तक कई विस्फोटक बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में कई बड़ी और विस्फोटक पारियां खेली हैं. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने तो एक ही ओवर में अपनी  ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से बहुत सारे रन बटोरे हैं. 

यह भी पढ़ें- धोनी के नाम है वनडे क्रिकेट का ये शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड, संगकारा भी लिस्ट में शामिल

जहां पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 6 गेंदों पर एक के बाद एक लगातार 6 छक्के लगाकर ये कमाल किया तो वहीं वनडे क्रिकेट में कई भारतीय खिलाड़ियों ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाकर धमाल किया. तो चलिए, आज हम आपको उन्हीं भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने वनडे के एक ही ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.

1. श्रेयस अय्यर 
भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम इस लिस्ट में नंबर एक पर आता है. अय्यर ने लगातार नंबर 4 पर अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया है और दर्शकों का दिल जीता है. वहीं अय्यर के नाम टीम इंडिया की तरफ से वनडे क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. ये रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, विशाखापट्टनम में बनाया था, जहां उन्होंने रोस्टन चेज (Roston Chase) के एक ही ओवर में 4 छक्के और एक चौका लगाकर 31 रन बनाए थे. अय्यर ने इस मुकाबले में 32 बॉल पर 53 रन बनाए थे और ये मैच इंडिया ने 107 रनों से जीता था.

2. सचिन तेंदुलकर
जब बात हो क्रिकेट के मैदान पर किसी रिकॉर्ड की तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम आना लाजमी है. इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर का नाम दूसरे नंबर पर है. तेंदुलकर ने साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मैच में क्रिस ड्रम (Chris Drum) के एक ओवर में एक के बाद एक चौकों और छक्कों की बरसात कर दी थी और बना लिए थे.  इसमें से एक रन उनके साथ क्रीज पर मौजूद अजय जडेजा ने बनाया था. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने केवल 150 गेंदों पर 186 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसकी वजह से भारत ने 174 रनों से जीत हासिल की थी.

3. जहीर खान
इस लिस्ट में जहीर खान का नाम पढ़कर आप जरूर हैरान हो जाएंगे, क्योंकि जहीर खान एक गेंदबाज के रूप में पहचाने जाते हैं और ये रिकॉर्ड है रन बनाने के बारे में. मगर सच यही है कि जहीर के नाम भी वनडे क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. ये कमाल जहीर खान ने जोधपुर में साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए किया था, जिसमें उन्होंने हेनरी ओलंगा (Henry Olonga) के एक ही ओवर में 4 छक्के जड़ते हुए 27 रन बनाए थे. इसमें से एक रन उनके साथ क्रीज पर मौजूद अजीत अगरकरने भी बनाया था.





Source link