16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अरबिंदो अस्पताल से 58 और इंडेक्स अस्पताल से 43 मरीज डिस्चार्ज हुए।
- डिस्चार्ज हुए मरीजों में बड़वानी के दो, राजगढ़, खरगोन, देवास और धुलिया (महाराष्ट्र) के एक-एक मरीज शामिल
एक ओर शहर में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर अस्पतालों से मरीजों के स्वस्थ होकर जाने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को दो अस्पतालों से 101 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौटे। अरबिंदो अस्पताल से 58 और इंडेक्स अस्पताल से 43 मरीजों को स्वास्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अरबिंदो से तीन साल के बच्चे से लेकर 70 वर्षीय (चार बुजुर्ग) डिस्चार्ज हुए। डिस्चार्ज हुए मरीजों में बड़वानी के दो, राजगढ़, खरगोन, देवास और धुलिया (महाराष्ट्र) के एक-एक मरीज शामिल हैं।
इंडेक्स अस्पताल से छह माह के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक डिस्चार्ज हुए। इसमें देवास के दो, भोपाल, खरगोन व बागली के एक-एक मरीज शामिल हैं। बड़वानी में पदस्थ सिविल जज इकरा मिन्हाज ने बताया मकान मालिक पॉजिटिव हुए थे, उनके बच्चों से मैं संक्रमित हुई। 3 जुलाई को बुखार आया तो 4 को रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसी दिन अस्पताल में भर्ती हुई। अस्पताल में अच्छा इलाज मिला।
0