पुलिस ने आरोपी प्यारे मियां को घटनास्थल पर ले जाकर पूछताछ की
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आरोपी प्यारे मियां (Pyare Mian) ने कहा कि मामले में कई बड़े लोग शामिल हैं, मुझे फंसाया गया है.
आरोपी प्यारे मियां ने किया खुलासा
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आरोपी प्यारे मियां ने कहा कि कई बड़े लोग शामिल हैं. मुझे फंसाया गया है. इतने से मामले में इतना बड़ा होता है क्या? प्यारे मियां ने पूरे मामले को साजिश बताया.
बड़े लोगों के शामिल होने के सवाल पर प्यारे मियां ने कहा कि आप करिए मामले में मालूमात. सब पता चल जायेगा. न्यूज़-18 ने भी जब आरोपी से बड़े लोगों के शामिल होने को लेकर सवाल किया तो उसने इशारों में बताया कि इस मामले में कई बड़े लोग शामिल हैं.न्यूज़ 18 की खबर का असर
इस मामले में न्यूज़-18 ने सबसे पहले आरोपी को दिये जा रहे वीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर सवाल खड़े किए थे. न्यूज़-18 ने बताया था कि आरोपी को पुलिस ने हथकड़ी नहीं लगाई गई और उसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. इसके अलावा कोर्ट में पेश करते समय आरोपी के सिर पर पुलिस कैप होने पर भी सवाल खड़े हो रहे थे. हालांकि न्यूज़ 18 की खबर का असर हुआ और आज जब आरोपी को शाहपुरा स्थित फ्लैट में लाया गया तब आरोपी के हाथों में हथकड़ी थी.