मध्यप्रदेश में 682 नए मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 21904 हुई, आज प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन

मध्यप्रदेश में 682 नए मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 21904 हुई, आज प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन





मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच शनिवार को682 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 21904 तक पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान यह नए मामले सामने आए हैं। हालांकि 350 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जिसके बाद अब तक 14864 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। आज प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन है। ऑनलाक-2 में 31 जुलाई तक प्रदेश में हर रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन किया जाने के निर्देश जारी हो चुके हैं। यह दूसरा रविवार है। मौत का आंकड़ा 706 तक पहुंच गया है। शनिवार को प्रदेश में 9 और लोगों की मौत हुई।

कोरोना अपडेट्स
प्रदेश भर में मिले नए मामले में इंदौर में 129 मरीज मिलें हैं। इसके अलावा राजधानी भोपाल में 140, ग्वालियर में 60, मुरैना में 103, उज्जैन 12, जबलपुर में 36, नीमच में 12, खंडवा में 18, सागर में 11, खरगोन में 15, भिंड में 12, देवास में 13, रतलाम में 11, धार में 18, मंदसौर में 3, बडवानी में 3, शाजापुर में 7, शिवपुरी में 7, टीकमगढ़ में 8, राजगढ़ में 2, बैतूल में 11 मामले मिले हैं।

भोपाल में 8 दिन में 843 पॉजिटिव
राजधानी में शनिवार को 140 कोरोना पॉजिटिव मिले। यह एक दिन में मिले संक्रमितों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यहां संक्रमण की गति का अंदाजा इसी से लगता है कि बीते 8 दिन में843 पॉजिटिव मिल चुके हैं।

इंदौर में संक्रमित 6025
इंदौर में 129 नए मरीज मिलने के साथ कुल संक्रमित 6025 हो गए। इनमें से आखिरी एक हजार 10 दिन में आए। जबकि पहले एक हजार 30 दिन में मिले थे। वहीं मुरैना में 103, ग्वालियर में 60, दतिया में 34, टीकमगढ़ में 31, खरगोन में 15, धार में 18 नए केस मिले।

ग्वालियर में 60 मरीज मिले
ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1674 हो गई है, जबकि अब तक 10 लोग संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं। शनिवार को कुल 60 और लोग संक्रमितपाए गए।

मुरैना में कोरोना से सातवीं मौत
मुरैना में कोरोना संक्रमण के कारण एक और मौत हो गई। मृतक का नाम पूरन सिंह तोमर (80) निवासी एमएलडी कालोनी अंबाह है। उन्हें 8 जुलाई को ग्वालियर में जेएएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां दूसरे दिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 1256 सैंपल की रिपोर्ट में 103 संक्रमित मिले हैं। इन्हेंमिलाकार मुरैना जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1319 हो गई है।

दतिया में एक दिन में सबसे ज्यादा 34 नए पॉजिटिव
एक दिन में सबसे ज्यादा दतिया जिले में शनिवार को 34 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। पहली बार है कि एक दिन में इतने ज्यादा मरीज मिले हैं। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 24 मरीज मिल चुके हैं। नए संक्रमितों में डॉक्टर और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

शिवपुरी में 13 संक्रमित मिले
शिवपुरी बाजार के दो कपड़ा व्यापारी थोक सब्जी व्यापारी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी, पंचायत सचिव के बाद उनकी पत्नी संक्रमित भी निकली हैं। पुलिस लाइन में पदस्थ एक सिपाही के 12 साल के बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

श्योपुर में एसआई सहित 9 संक्रमित
कल 45 सैंपलों की जांच में तीन पॉजिटिव मिले हैं। इनमें ग्वालियर से लौटे पीली कोठी के पास रहने वाले एसआई के साथ उनकी बेटी भी संक्रमित मिली है।

सिवनी में मिला 22 वां कोरोना मरीज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम ने बताया कि आईसीएमआर जबलपुर की रिपोर्ट में केवलारी विकासखंड के ग्राम सुनहेरा के 28 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। यह युवक मंडला जिले के नैनपुर में पॉजिटिव पाए गए 3 व्यक्तियों के संपर्क में आया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


शहडोल में किल कोरोना अभियान के तहत अब तक 10,68,680 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है।



Source link