Nexon, Brezza, Venue को टक्‍कर देगी ये नई SUV! मार्च 2021 तक भारत में होगी लॉन्‍च | auto – News in Hindi

Nexon, Brezza, Venue को टक्‍कर देगी ये नई SUV! मार्च 2021 तक भारत में होगी लॉन्‍च | auto – News in Hindi


निसान मोटर्स की नई एसयूवी मार्च 2021 तक भारतीय बाजार में लॉन्‍च हो जाएगी.

निसान मोटर्स (Nissan Motors) की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्‍नाइट (Magnite) से पर्दा उठ गया है. निसान की एसयूवी मैग्‍नाइट कॉन्सेप्‍ट वर्जन कार है. इस सब-कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी (Sub-Compact SUV) को मार्च 2021 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा.

नई दिल्ली. निसान मोटर्स (Nissan Motors) की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्‍नाइट (Magnite) से पर्दा उठ गया है. निसान की एसयूवी मैगनाइट कॉन्सेप्ट वर्जन कार है. इस सब-कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी को मार्च 2021 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा. यह निसान की भारतीय बाजार में सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी होगी. माना जा रहा है कि इसकी सीधी टक्‍कर टाटा की नेक्‍सॉन (Nexon), मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा (Brezza), फोर्ड की इकोस्‍पार्ट (Ecosport), महिंद्रा की एक्‍सयूवी 300 (XUV 300) और हुंडई की वैन्‍यू (Venue) से होगी.

4 मीटर से कम रखी है मैग्‍नाइट की लंबाई
निसान मैग्‍नाइट की लंबाई 4 मीटर से कम रखी गई है. इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है. इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में स्लीक लुक वाले एलईडी हैडलैंप्स (LED Headlamps) और एलईडी डीआरएल (LED DRLs) दिए गए हैं. कार में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. निसान मोटर इंडिया के एमडी राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि निसान मैग्‍नाइट अपने सेगेमेंट में गेम चेंजर साबित होगी. यह B-SUV सेगमेंट को रिडिफाइन करेगी.

ये भी पढ़ें- Honda का शानदार ऑफर! बाइक समेत इन स्कूटी पर भी पाएं भारी डिस्काउंटनिसान किक्‍स जैसा हो सकता है इंटीरियर

श्रीवास्‍तव ने कहा कि निसान मैग्‍नाइट को ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ फिलॉसोफी पर बनाया गया है. जापान में डिजाइन इस कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी में भारतीय ग्राहकों की जरूरतों और उम्मीदों का पूरा ध्यान रखा गया है. बताया जा रहा है कि मैग्‍नाइट में 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा. यह 100hp पावर जेनरेट करेगा. साथ में 5 स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन दिया जा सकता है. इसके इंटीरियर का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अनुमान है कि इसके फीचर्स निसान किक्स की तरह हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अब Twitter पर करें Aadhaar से जुड़ी शिकायत, तुरंत होगा समाधान

मैग्‍नाइट में मिल सकता है 360 डिग्री कैमरा
मैग्‍नाइट के लोअर वेरियंट्स में 71bhp पावर और 96Nm टॉर्क वाला 1.0 लीटर नेचुरली-ऐस्परेट पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है. मैग्नाइट CMF-A+ मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका इस्तेमाल रेनॉ ट्राइबर में किया गया है. मैग्‍नाइट में 360 डिग्री कैमरा दिया जा सकता है. वहीं, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करने वाली 8.0 इंच यूनिट हो सकती है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच देश के सबसे बड़े निजी बैंक को हुआ 6,658 करोड़ का मुनाफा, Net NPA घटा

इतनी हो सकती है निसान मैग्‍नाइट की कीमत
निसान मैग्नाइट की फ्रंट स्टाइलिंग डेटसन की कारों जैसी है. मैग्नाइट के फ्रंट में मेश पैटर्न के साथ ऑक्टागोनल ग्रिल, ग्रिल की साइड में सिल्वर/क्रोम बार्स दिए गए हैं. मैग्नाइट एसयूवी 95 पर्सेंट से ज्यादा लोकलाइज्ड है. ऐसे में इसकी कीमत काफी प्रतिस्पर्धी रहने की उम्मीद है. निसान की इस नई एसयूवी का शुरुआती दाम 5.25 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. वहीं, इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत भी 6 लाख रुपये से कम रखी जा सकती है.





Source link