Players working with social distance, increasing immunity | सोशल डिस्टेंस के साथ मेहनत कर रहे खिलाड़ी, इम्युनिटी बढ़ा रहे

Players working with social distance, increasing immunity | सोशल डिस्टेंस के साथ मेहनत कर रहे खिलाड़ी, इम्युनिटी बढ़ा रहे


खंडवा19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बिना छुए ही खेल और खिलाड़ी आगे बढ़ रहे, चार महीने बाद मैदान पर दिख रहे खिलाड़ी

सोशल डिस्टेंस के साथ खिलाड़ी अब मैदान पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बिना छुए ही वे अपने खेल को आगे बढ़ा रहे हैं। चार महीने से सूने इन खेल मैदानों पर अब खेल और खिलाड़ी दोनों नजर आ रहे हैं।  कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन लग गया था। कोरोना संक्रमण का असर क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कराते, ताइक्वांडो, लॉन टेनिस, कुश्ती, खो-खो, कबड्‌डी, वालीबॉल, बास्केटबॉल आदि खेलों पर भी हुआ। एक-दूसरे से संक्रमण ना फैले इसलिए इन खेलों को खेलने वाले खिलाड़ी क्लबों से दूर हो गए। पिछले चार महीने से खिलाड़ी घर पर रहकर ही इन खेलों का प्रशिक्षण अपने स्तर से ले रहे हैं। विगत कुछ दिनों से क्रिकेट, कुश्ती के खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस करने लगे हैं।

दो-दो के ग्रुप में कर रहे प्रैक्टिस 
क्रिकेट प्रशिक्षक डीएस तोमर ने बताया कोरोना काल के पहले उनके क्लब में 40 से अधिक छोटे व बड़े खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे थे। संक्रमण ना फैले इस भय से खिलाड़ी मैदान से दूर थे। अब खिलाड़ी दो व तीन-तीन के ग्रुप बनाकर सुबह व शाम को जिमखाना मैदान पर पहुंचकर पहले फिजिकल एक्सरसाइज फिर क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे हैं। कुश्ती प्रशिक्षक ऋषि सोनकर ने बताया इन दिनों करीब 20 महिला व पुरुष पहलवान स्टेडियम पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए फिजिकल एक्सरसाइज कर रहे हैं। एक-दूसरे को छूना नहीं है, इसलिए खिलाड़ी कुश्ती का प्रशिक्षण नहीं ले पा रहे।

संभाग, प्रदेश व राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए करा रहे हैं तैयारी 
खेल प्रशिक्षकाें ने बताया कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, ऐसे में भविष्य में होने वाली संभाग, प्रदेश, राष्ट्रीय स्पर्धाएं स्थगित हो गई हैं। फिर भी खिलाड़ी पूरी मेहनत कर फिटनेस बना रहे हैं। खिलाड़ी फिटनेस के लिए हर दिन सुबह शाम मैदान पर रनिंग, पीटी, दंड-बैठक लगा रहे हैं।

0



Source link