- Hindi News
- Local
- Mp
- Chief Minister Shivraj Told The Officers Strictly Many Times People Stay Down And Eat And Drink, This Will Not Work At All.
भोपाल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अफसरों को चेताया है कि अपराधियों को संरक्षण देने पर किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।
- मुख्यमंत्री ने कहा- मेरी मंशा को साफ समझ लें, मुझे प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर बेहतर चाहिए
- आईजी कलेक्टर कमिश्नर एसपी, अपने यहां अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान सख्त लहजे में सीएम ने अफसरों से कहा कि कई बार लोग नीचे मिले रहते हैं और मिलकर खाते-पीते रहते हैं, ऐसा बिलकुल नहीं चलेगा। आईजी, कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी यहां पर बैठे हैं। वह अपने यहां अपराधियों को चिन्हित करें और उन पर कार्रवाई करें। अफसर शासन और मुख्यमंत्री की मंशा को साफ समझ लें। मुझे प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बेहतर चाहिए। इसे सुनिश्चित कर लें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलों और संभाग मुख्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे साफ निर्देश हैं कि ऐसे अपराधिक तत्वों को खत्म करना है, ऐसे लोगों को कोई संरक्षण नहीं देगा। एक बात और साफ तौर पर कह रहा हूं कि ऐसे अपराधियों को विभागों में कोई आश्रय देगा तो आश्रय देने वालों को किसी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। मुझे सख्त और साफ-सुथरा प्रशासन चाहिए।
सीएम ने भोपाल पुलिस की तारीफ की
भोपाल की पुलिस ने अच्छी कार्रवाई की है। भोपाल और इंदौर पुलिस की कार्रवाई के लिए उन्हें शुभकामनाएं। बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को बेनकाब करके उन्हें सजा दिलवानी है। देह व्यापार और छेड़छाड़ जैसे अपराध करने वालों को चिन्हांकित कर उन पर कार्रवाई कीजिए।
रेत और ड्रग माफिया समेत सभी अपराधों को खत्म करना है
रेत माफिया, ड्रग्स माफिया समेत सभी अपराधियों को खत्म करना है। जनता की संपत्ति हड़पने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गरीबों को संरक्षण और अपराधियों पर लगाम लगाना सरकार की प्राथमिकता है। माफियाओं और काला कारोबार करने वालों पर कार्यवाही हेतु प्रशासन की सक्रियता चाहिए।
ड्रग्स का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करें: सीएम
ड्रग्स युवा पीढ़ी को खोखला बना रही है, इसका व्यापार करने वालों को ढूंढ कर इन्हें खत्म करना है। चिटफण्ड कंपनी वालों को जनता का पैसा हज़म नहीं करने देंगे। बड़े अपराधी जिला बदर हो इनके अवैध निर्माण तोड़े जाएं इनको चिन्हांकित करके सबक सिखाएं। जो बड़े आपराधिक तत्व हैं उन्हें चिन्हित करके खत्म करना हमारा लक्ष्य है।
0