Shops Left-right Lane Rule In Indore News Updates: Bjp Leader Bhanwar Singh Shekhawat Says Stop Harassing Traders | प्रशासन के लेफ्ट-राइट नियम का भाजपा नेता शेखावत ने किया कड़ा विरोध, कहा-व्यापारियों को सताना बंद करो

Shops Left-right Lane Rule In Indore News Updates: Bjp Leader Bhanwar Singh Shekhawat Says Stop Harassing Traders | प्रशासन के लेफ्ट-राइट नियम का भाजपा नेता शेखावत ने किया कड़ा विरोध, कहा-व्यापारियों को सताना बंद करो


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Shops Left right Lane Rule In Indore News Updates: Bjp Leader Bhanwar Singh Shekhawat Says Stop Harassing Traders

इंदौर11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शेखावत का कहना है कि तुलसी सिलावट के बजाय मंत्री उषा ठाकुर को इंदौर का प्रभार दिया जाना चाहिए ताकि इंदौर को लेकर सही और बेहतर फैसले जनहित में लिए जा सकें।

  • भाजपा नेता ने कहा कि- कोरोना के इलाज के नाम पर अस्पतलों ने मचा रखी है लूट
  • मंत्री तुलसी सिलावट तो चुनाव लड़ने में व्यस्त हैं, उनके बजाय उषा ठाकुर को इंदौर का प्रभारी मंत्री बनाना चाहिए

भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवरसिंह शेखावत ने कोरोनावायरस को लेकर प्रशासन द्वारा दुकानें खोलने के लिए तय किए गए लेफ्ट-राइट नियम का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि पांच माह से लॉकडाउन के चलते व्यापार-व्यवसाय चौपट पड़ा है। ऐसे में लेफ्ट-राइट से दुकानें खोलने, फुटपाथ-ठेलों वालों को हटाने जैसे निर्णय लेकर प्रशासन ठीक नहीं कर रहा है। ऐसा ना हो कि सब्र का बांध टूट जाए और जनआंदोलन खड़ा हो जाए। जरूरत पड़ी तो मैं खुद इसका नेतृत्व भी करूंगा। कुछ दिनों पहले शेखावत ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ भी मोर्चा खोला था।

मंगलवार को इंदौर प्रेस क्लब में मीडिया से चर्चा करते हुए शेखावत ने कहा कि पांच महीनों में व्यापार-व्यवसाय सबकुछ खत्म हो गए। लोगों की नौकरियां चली गई। व्यापारी अब चाहते है कि उनको काम करने का मौका दिया जाए, ऐसे में एक ओर की दुकान चालू, दूसरी तरफ की बंद। इन सभी की जगह मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि संक्रमित क्षेत्रों में दो दिन का लॉकडाउन रखा जाए, उसे करें। बाकी पांच दिन पूरी तरह से खोला जाए।

  शेखावत ने कोरोना काल में निजी अस्पतालों को किए गए भुगतान पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जनता को यह जानने का हक है कि कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को कितना पैसा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों ने लूट मचा रखी है। 

मंत्री सिलावट तो चुनाव लड़ने में व्यस्त हैं
शेखावत ने कुछ समय पहले ही कांग्रेस से भाजपा में आए मंत्री तुलसी सिलावट को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि वे चुनाव लड़ने मे व्यस्त है, सुबह से सांवेर के लिए निकल जाते है और रात को लौटते है। ऐसे में कोरोना संकट से जुड़े फैसले लेने वाला कोई नहीं है। जनप्रतिनिधि सुझाव देने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे है। मेरा मानना है कि सिलावट के बजाय मंत्री उषा ठाकुर को इंदौर का प्रभार दिया जाना चाहिए ताकि इंदौर को लेकर सही और बेहतर फैसले जनहित में लिए जा सकें।

0



Source link