होशंगाबाद6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंडर ब्रिज बायपास राईखेड़ी इतवारा रोड पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। नागरिक भारी वाहनों के कारण हो रहे यातायात जाम से खासे परेशान हो गए थे। नागरिकों के साथ ही नगर पालिका भी नवनिर्मित सीमेंट रोड और नाली के क्षतिग्रस्त होने को लेकर परेशान थी। हाल ही में हुई एक बैठक में पुलिस से इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को बंद कराने की मांग की गई थी जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। शहर के राईखेड़ी रोड पर नगर पालिका द्वारा हाल ही में बनवाई गई रोड और नाली को वहां से निकल रहे मल्टी-एक्सल भारी वाहनों के कारण खतरा पैदा हो गया था। नपा प्रशासन द्वारा पुलिस से इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को बंद कराने की मांग की गई थी।
आवागमन होता है बाधित
शहर की नई यातायात व्यवस्था का मास्टर प्लान तैयार करते समय तय किया गया था कि अंडर ब्रिज बायपास रोड से भारी वाहन नहीं निकाले जाएंगे। भारी वाहन तराैन -कल्लूखापा के रास्ते शोभापुर निकाल जाएंगे। होशंगाबाद से आने वाले वाहन भी शोभापुर से प्रवेश कर सीधे कल्लूखापा निकलेंगे। स्थानीय पुलिस यह व्यवस्था नहीं बना पाई और सारे वाहन अंडर ब्रिज बायपास से निकाल रहे हैं जिसके कारण वहां हमेशा यातायात जाम रहने लगा रहा था।
0