Weather will change after 24 July, farmers wait for good rain; The fields were not ready for transplanting of paddy | 24 जुलाई के बाद बदलेगा मौसम का रुख, किसानों को अच्छी बरसात का इंतजार; धान की रोपाई के लिए नहीं तैयार कर पाए खेत

Weather will change after 24 July, farmers wait for good rain; The fields were not ready for transplanting of paddy | 24 जुलाई के बाद बदलेगा मौसम का रुख, किसानों को अच्छी बरसात का इंतजार; धान की रोपाई के लिए नहीं तैयार कर पाए खेत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Weather Will Change After 24 July, Farmers Wait For Good Rain; The Fields Were Not Ready For Transplanting Of Paddy

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पानी को तरसे खेत: रायसेन में धान के खेत पानी नहीं मिलने से सूख और दरारें पड़ गई हैं। पिछले साल सावन में जमकर पानी गिरा था, जिससे धान की रोपाई हो गई थी।

  • लोकल सिस्टम से प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई
  • रायसेन, विदिशा, राजगढ़ में बारिश नहीं होने से किसान चिंतित हैं

मध्यप्रदेश में लोकल सिस्टम के प्रभाव से मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर हल्की बारिश हुई। प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल, पचमढ़ी, जबलपुर, खजुराहो, सीधी, दमोह, ग्वालियर, उमरिया, होशंगाबाद और सतना में दिन में सुबह 8.30 बजे से शाम को 5.30 बजे के बीच हल्की बौछारें पड़ीं।

इस बार सावन का महीना करीब-करीब बीत रहा है, लेकिन मानसून बन नहीं पा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जब तक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र नहीं बनेगा, मध्य प्रदेश में बारिश के लिए इंतजार ही करना पड़ेगा। संभावना जताई जा रही है कि 24 जुलाई यानि शनिवार की रात या रविवार से मौसम बदलेगा और अच्छी बारिश शुरू होगी। बारिश न होने से किसान चिंता में पड़ गए हैं। धान की बुआई नहीं हो पाई है, उनके खेत सूखे पड़े हैं। 

रायसेन, विदिशा, राजगढ़ में बारिश नहीं होने से किसान चिंतित हैं। उधर, होशंगाबाद क्षेत्र में भी धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। लोगों को सब्जियों को जिंदा रखने तक के लिए ट्यूबवेेल चलाने पड़ रहे हैं। 

लोकल सिस्टम करा सकता है हल्की बारिश 

राजधानी भोपाल में मंगलवार को मौसम खुला रहा और धूप के कारण लोग दिनभर उमस से परेशान रहे। हालांकि, सोमवार को बारिश हुई तो उम्मीद थी कि मंगलवार को भी लोकल सिस्टम बारिश करा सकता है, लेकिन शुष्क बना रहा है। यहां कल बुधवार के दिन आकाश की स्थिति आंशिक रुप से मेघमय रहने के अलावा शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

आगामी 24 घंंटे में विंध्य और महाकौशल में बारिश के आसार 

स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य के रीवा, जबलपुर, शहडोल, भोपाल और होशंगाबाद संभागों के जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर बारिश होने के आसार है। इसके अलावा सागर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में भी कुछ स्थानों पर गरज चमक की स्थिति या हल्की वर्षा का अनुमान है।

24 जुलाई के बदलेगा मौसम का रुख 

मौसम विभाग की माने तो अगले 24 जुलाई तक मौसम का रुख ऐसे ही बने रहने का अनुमान है। उसके पहले विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान पचमढ़ी और दतिया में मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि टीमकगढ़, सागर, रीवा, दमोह और भोपाल में हल्की बौछारें पड़ीं। इसके अलावा आधा दर्जन स्थानों पर दो से चार मिमी बारिश रिकार्ड हुई है।

0



Source link