मरीजों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Viral Video: भोपाल (Bhopal) के कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल की छत पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona Patient) ने जमकर डांस (Dance) किया. यह सभी मरीज अस्पताल की छत का ताला तोड़कर पहुंचे और सामूहिक रूप से डांस किया.
वीडियो में कोरोना मरीज सामूहिक रूप से ताली बजाकर डांस कर रहे हैं. इनमें एक 60 साल का बुजुर्ग भी मस्ती करते हुए नजर आ रहा है. इसके अलावा कई महिला कोरोना मरीज छत पर बैठी हुई दिख रही हैं. इस दौरान एक कोरोना मरीज डांस करते हुए कहता है कि हम सब कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं और कोई कोरोना-वोरोन नहीं है.
मरीजों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
ये भी पढ़ें: सीटू की हिमाचल सरकार को चेतावनी, कहा- HRTC बसों का किराया बढ़ाया तो होगा आंदोलन
भोपाल का सबसे बड़ा कोविड सेंटर है चिरायु
चिरायु अस्पताल कोविड-19 सबसे बड़ा सेंटर है. यहां राजधानी भोपाल के सबसे ज्यादा मरीज भर्ती होते हैं और यहीं से सबसे ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं. हालांकि अस्पताल एक कोरोना मरीज की मौत को लेकर विवादों में आया था. अस्पताल पर आरोप था कि उसकी एंबुलेंस के ड्राइवर ने कोरोना मरीज को एक प्राइवेट अस्पताल से लाकर रास्ते में से वापस उसी अस्पताल में ले जाकर सड़क पर फेंक कर भाग गया था.