Hearing the news of the lockdown, the old city markets were packed; A large number of buyers arrived at Jumerati, Chowk Bazaar, Ghoda Nakas and Azad Market | लॉकडाउन की खबर सुनते ही पुराने शहर के बाजार खचाखच; जुमेराती, चौक बाजार, घोड़ा नक्कास और आजाद मार्केट में बड़ी संख्या में पहुंचे खरीदार

Hearing the news of the lockdown, the old city markets were packed; A large number of buyers arrived at Jumerati, Chowk Bazaar, Ghoda Nakas and Azad Market | लॉकडाउन की खबर सुनते ही पुराने शहर के बाजार खचाखच; जुमेराती, चौक बाजार, घोड़ा नक्कास और आजाद मार्केट में बड़ी संख्या में पहुंचे खरीदार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Hearing The News Of The Lockdown, The Old City Markets Were Packed; A Large Number Of Buyers Arrived At Jumerati, Chowk Bazaar, Ghoda Nakas And Azad Market

भोपाल10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिनभर बनती रही जाम की स्थिति… पुराने शहर के चौक बाजार, आजाद मार्केट, मंगलवारा, जुमेराती, लखेरापुरा, मारवाड़ी रोड समेत आसपास के सभी बाजारों में मंगलवार दोपहर से देर शाम तक यही तस्वीर थी। यहां खरीदारों की भीड़ के कारण दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती रही। फोटो | अनिल दीक्षित

  • इन इलाकों में थोक दुकानें होने के कारण नए शहर के व्यापारी भी पहुंच गए सामान लेने

राजधानी के करीब 25 इलाकों में मंगलवार रात 8 बजे से लॉकडाउन प्रभावी हो गया। इस लॉकडाउन की सुगबुगाहट लोगों तक पहुंचते ही पुराने शहर के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ और न ही कोविड एसओपी का ध्यान रखा गया।  पुराने शहर में जुमेराती, घोड़ा नक्कास, मंगलवारा सहित अन्य इलाकों में जहां लॉकडाउन लगने जा रहा था, वहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। यही नहीं, नए शहर से भी फुटकर व्यापारी सामान खरीदने के लिए इन इलाकों में पहुंच गए। क्षेत्र में बड़ी संख्या में थोक व्यापारियों की दुकानें हैं।  कोतवाली रोड निवासी फैज मोहम्मद खान ने बताया कि क्षेत्र के सभी बाजारों में दिनभर जाम की स्थिति रही। रुक-रुक कर जाम लगता रहा। इस वजह स्थानीय निवासियों को भी परेशानी हुई। लॉकडाउन की खबर लगते ही लोग दुकानों पर खरीदारी करने के लिए पहुंच गए। ऐसे में किसी भी गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ।  चौक क्षेत्र में ज्वेलर्स अंकित वर्मा ने बताया कि बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था।

व्यापारियों का तर्क-केवल पुराने शहर के बाजारों में ही लॉकडाउन क्यों, अन्य में भी हो 
व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि पुराने शहर के बाजारों को ही लॉकडाउन में शामिल किया गया है। केवल पुराने शहर में लॉकडाउन से क्या होगा। कोरोना संक्रमण रोकना है तो अन्य बाजारों में भी लॉकडाउन होना चाहिए क्योंकि भीड़ तो सभी जगह हो रही है। इससे संक्रमण बढ़ेगा। 

जरूरी वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति मिले ताकि सप्लाई होती रहे
भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने कहा कि आवश्यक वस्तुअाें की दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए ताकि सामान की सप्लाई निर्बाध बनी रहे। यह त्योहारों का समय है।  लोगों को परेशानी नहीं होना चाहिए। अगर अन्य जगह भी लॉकडाउन होगा तो कोरोना संक्रमण की रोकथाम बेहतर ढंग से की जा सकेगी।

प्रशासन का दावा- लॉकडाउन से संक्रमण में कमी होगी
जिन इलाकों में लॉकडाउन किया गया है वहां बहुत भीड़ हो रही थी। लगातार नये संक्रमित सामने आ रहे थे। लॉकडाउन से संक्रमण में कमी आएगी। 
-सतीश कुमार एस, एडीएम

कम्प्यूटर ऑपरेटर पॉजिटिव, कामकाज पर संशय की स्थिति

इधर नगर निगम मुख्यालय में अपर आयुक्त शाश्वत सिंह मीणा के कार्यालय में पदस्थ एक कम्प्यूटर ऑपरेटर कोरोना संक्रमित पाया गया है। मीणा ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। लेकिन अभी उनका सैंपल नहीं हुआ है। मीणा ने बताया कि नियमानुसार चार दिन बाद ही उनका सैंपल होगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि बुधवार को निगम मुख्यालय में कामकाज होगा या नहीं, क्योंकि इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि संबंधित ऑपरेटर निगम के अन्य कर्मचारियों के भी संपर्क में आया होगा। अब तक मुख्यालय को सैनिटाइज करने या बुधवार को अवकाश रखने जैसे कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं।

0



Source link