- Hindi News
- Local
- Mp
- Pyare Miyan Bhopal Sexual Abuse Case Today Updates: Accused Of Sexual Exploitation Of Minors, Produced In Forest Department Court
भोपालएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नाबालिगों से यौन शोषण का आरोपी प्यारे मियां बाएं से दूसरा (लाल टी-शर्ट में) को वन विभाग ने कोर्ट मेें पेश किया है।
- प्यारे मियां के घर से मिले थे सांभर के सींग, जांच के दौरान जब्त किए गए थे, विभाग ने मामला दर्ज किया था
- बुधवार यानि आज खत्म हो रहा है पुलिस का 5 दिन का रिमांड , कोर्ट से 14 दिन की रिमांड और मांगी
भोपाल में नाबालिगों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां को बुधवार को वन विभाग ने कोर्ट में पेश किया है। वन विभाग ने कोर्ट से पांच दिन का रिमांड मांगा है। प्यारे के अंसल अपार्टमेंट के फ्लैट से सांभर के सींग बरामद हुए थे। जिन्हें वन विभाग ने जब्त किया था। इस मामले में प्यारे और उसका बेटा शाहनवाज खान आरोपी हैं। इधर, पुलिस की रिमांड का आज आखिरी दिन है, हालांकि पुलिस ने फिर से 14 दिन की रिमांड मांगी है।
प्यारे मियां के घर में पाए गए सांभर के सींग करीब एक से डेढ़ साल पुराने बताए जा रहे हैं। फॉरेस्ट विभाग रिमांड पर लेकर प्यारे से पूछताछ करेगा। इसके पहले वन विभाग ने सांभर के सींग कोर्ट में पेश किए थे। इसके पहले एसआईटी की टीम हथकड़ी पहनाकर प्यारे मियां को जेपी हॉस्पिटल लेकर पहुंची थी। जहां पर प्यारे मियां का मेडिकल कराया गया और कोरोना की जांच भी कराई गई है।
आज खत्म हो रहा है पुलिस का रिमांड
आरोपी प्यारे मियां को वन विभाग और पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची। प्यारे मियां का पुलिस रिमांड आज खत्म हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट से प्यारे मियां की 14 दिन की रिमांड और मांगी है। वहीं प्यारे मियां के वकील ने कहा कि प्यारे को जुडिशल रिमांड पर भेजा जाए। अब आरोपी को ज्युडिशियल कस्टडी में भेजा जाए या पुलिस रिमांड में। इसका फैसला कुछ देर में भोपाल कोर्ट देगी।
प्यारे मियां को पुलिस ने हथकड़ी पहनाकर भोपाल कोर्ट में पेश किया था। पेश होने से पहले बाहर हाल में पुलिस की मौजूदगी में उसे बिठाया गया। इस बीच दो थानों कोहेफिजा और श्यामला हिल्स थाने पुलिस ने रिमांड मांगा है। प्यारे मियां को कोर्ट में पेश करने के कारण कोर्ट में गहमागहमी है और जांच कर रही एसआईटी की टीम भी मौजूद है।
0