दिग्विजय सिंह ने शंकराचार्य का किया समर्थन, शुभ मुहूर्त में हो राम मंदिर का शिलान्यास | bhopal – News in Hindi

दिग्विजय सिंह ने शंकराचार्य का किया समर्थन, शुभ मुहूर्त में हो राम मंदिर का शिलान्यास | bhopal – News in Hindi


दिग्विजय सिंह ने कहा स्वामी स्वरूपानंद ने शास्त्रों के आधार पर जो बातें रखी हैं उन्हें पीएम समझें.(फाइल फोटो)

दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ने कहा-राम मंदिर निर्माण की जवाबदेही रामालय ट्रस्ट को सौंपी जाए. पीएम नरेंद्र मोदी (pm modi) कम से कम शुभ मुहूर्त में ही शिलान्यास करें.

दिल्ली. मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (digvijay singh) ने मांग की है कि अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास शुभ मुहूर्त में ही कराया जाए. 5 अगस्त को शिलान्यास के लिए शुभ मुहूर्त नहीं है. पीएम नरेन्द्र मोदी को सलाह देते हुए उन्होंने शंकराचार्य स्वरूपानंद जी को कोड किया और कहा शंकराचार्यजी ने जो कहा है उसे समझें.धर्म को राजनीति से न जोड़ें

स्वरूपानंद सबसे वरिष्ठ शंकराचार्य और स्वतंत्रता सेनानी
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि सनातन धर्म में शंकराचार्य सबसे बड़े धर्म गुरु माने जाते हैं. इसमें द्वारकापीठ, पुरी, कांची, शिंगेरी पीठ शामिल हैं. उन्होंने कहा इन सबमें स्वामी स्वरूपानंद सबसे वरिष्ठ हैं और स्वामीजी तो स्वतंत्रता सेनानी भी हैं.

भाजपा ने फर्जी शंकराचार्य बना दिए: दिग्विजय सिंहदिग्विजय सिंह ने कहा- परिषद के बैठने के बाद विधि विधान से शंकराचार्य का चयन होता है और फिर पदवी दी जाती है. भाजपा पर हमला करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा बीजेपी ने कई फर्जी शंकराचार्य बना दिए, जिनका कोई लेना देना सनातन धर्म से नहीं है.

रामालय ट्रस्ट के जरिए बने राम मंदिर
दिग्विजय सिंह ने कहा राम मंदिर निर्माण का कोई विरोधी नहीं है. सब चाहते हैं अयोध्या में राम मंदिर बने. अब अदालत का फैसला भी हो चुका है.उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव ने रामालय ट्रस्ट बनाया था. इसी ट्रस्ट के माध्यम से सभी शंकराचार्य को शामिल किया गया था. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने निर्माण का जिम्मा रामालय ट्रस्ट को न देकर राजनीतिक रूप से कुछ लोगों की नियुक्तियां कर दी हैं. यह उचित नहीं है. धर्म में राजनीति नहीं आनी चाहिए. इसलिए मांग करता हूं कि रामालय ट्रस्ट को ही जवाबदेही सौंपी जाए. पीएम नरेंद्र मोदी को राजनीति ही करनी है तो कम से कम शुभ मुहूर्त में ही शिलान्यास करें.

शुभ मुहूर्त में हो शिलान्यास
दिग्विजय सिंह ने कहा स्वामी स्वरूपानंद ने शास्त्रों के आधार पर जो बातें रखी हैं उन्हें पीएम समझें. 5 अगस्त के स्थान पर किसी शुभ मुहूर्त में शिलान्यास करें. धारा 370 हटाने की बरसी का मंदिर निर्माण से क्या लेना-देना. धर्म के काम में राजनीति को नहीं लाना चाहिए.

धार्मिक आयोजन में कोरोना की गाइड लाइन का ध्यान रखें
बकरीद और शिलान्यास समारोह पर दिग्विजय सिंह ने कहा धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.  धार्मिक आयोजनों में कोरोना को लेकर दिशानिर्देश का पालन होना चाहिए. चाहें वो किसी भी धर्म का हो.





Source link