भोपाल 24 जुलाई रात 8 बजे से फिर Lockdown : कांग्रेस ने पूछा 2 दिन की मोहलत क्या संघ की बैठक के कारण? | bhopal – News in Hindi

भोपाल 24 जुलाई रात 8 बजे से फिर Lockdown : कांग्रेस ने पूछा 2 दिन की मोहलत क्या संघ की बैठक के कारण? | bhopal – News in Hindi


कांग्रेस विधायक (congress mla) आरिफ मसूद ने कहा-त्योहारों के समय लिया गया ये फैसला गलत है.मसूद ने आंदोलन की चेतावनी भी सरकार को दी है

कांग्रेस विधायक (congress mla) आरिफ मसूद ने कहा-त्योहारों के समय लिया गया ये फैसला गलत है.मसूद ने आंदोलन की चेतावनी भी सरकार को दी है

भोपाल. राजधानी भोपाल एक बार फिर से लॉकडाउन (lockdown) होने जा रही है. इस बार ये 10 दिन का होगा. ये वो समय है जब हिंदू-मु्स्लिम दोनों समुदायों के त्योहार इस दौरान पड़ेंगे. राखी और ईदुज्जुहा लॉक डाउन में ही होंगे. सरकार ने लोगों से अपील की है कि अपने घर पर रहकर ही त्योहार मनाएं. लेकेिन लॉकडाउन दो दिन बाद लागू करने पर कांग्रेस (congress) ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उसने पूछा है कि क्या भोपाल में चल रही RSS की बैठक के कारण सरकार ने दो दिन की मोहलत दी है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने तो आंदोलन की धमकी तक दे दी है.

कांग्रेस ने उठाए सवाल
घोषणा के दो दिन बाद लॉक डाउन करने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. पार्टी ने कहा क्या भोपाल में चल रही संघ की बैठक के कारण सरकार ने दो दिन की मोहलत दी है. अगर शहर के हालात खराब हैं और सरकार लॉक डाउन का मन बना चुकी है तो 2 दिन का इंतज़ार क्यों ? अगर लॉक डाउन लगाना ही है तो कल से ही लागू किया जाए.आखिर 2 दिन तक लोगों की जान से खिलवाड़ क्यों ? क्या संघ की बैठक के चलते लॉक डाउन दो दिन टाला जा रहा है ?दरअसल भोपाल में संघ की 5 दिन की अहम बैठक चल रही है.बुधवार को बैठक का दूसरा दिन था.इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत खुद शामिल हो रहे हैं.

आंदोलन की चेतावनी
भोपाल में 10 दिन के लॉक डाउन का कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विरोध किया है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से चर्चा किए बिना इतना बड़ा फैसला करने का विरोध किया है. विधायक आरिफ मसूद ने कहा-त्योहारों के समय लिया गया ये फैसला गलत है. उन्होंने सरकार को चैलेंज किया है और कहा है ईदुजुहा पर हर हाल में कुर्बानी होगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो सोशल मीडिया के ज़रिए सरकार के फैसले का विरोध करे. मसूद ने आंदोलन की चेतावनी भी सरकार को दी है. (शरद श्रीवास्तव और जीतेन्द्र शर्मा का इनपुट)





Source link