परिवार ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.
परिवार ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. इसलिए, एक विस्तृत बयान की कमी के कारण आत्महत्या का असली कारण सामने नहीं आया है.
आत्महत्या का कारण
थाना प्रभारी रेनू मुरब के मुताबिक, लड़के ने मंगलवार रात करीब 8.30 बजे अपने माता-पिता के साथ खाना खाया था. वह फिर अपने कमरे में सोने चला गया. अगली सुबह, उसकी माँ जागी तो उसने लबेटे को बरामदे में लटका देखा.
परिवार ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. इसलिए, एक विस्तृत बयान की कमी के कारण आत्महत्या का असली कारण सामने नहीं आया है. लड़का इंजीनियर बनना चाहता था.टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल पुलिस ने उसका फोन जब्त कर लिया है.
सीबीएसई रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 जुलाई, 2020 को सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित. इस बार कुल पास प्रतिशत 88.78 प्रतिशत रहा. पिछले साल की तुलना में इस साल पास प्रतिशत 5.38% बढ़ा है. पहले जब 83.4% था. कक्षा 12 की Improvement category के लिए पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया (re-evaluation) आज, 23 जुलाई, 2020 से शुरू की गई है.
इंप्रूवमेंट रिजल्ट
इसके अलावा बता दें कि CBSE ने कक्षा 12वीं के सुधार परिणाम 2020 (CBSE Class 12 improvement result 2020) को ऑनलाइन मोड में जारी किया है. सीबीएसई 12 वीं के सुधार परिणाम www.cbse.nic.in, www.cbseresults.nic.in और www.results.nic.in पर उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें-
देशभर की यूनिवर्सिटीज में फाइनल ईयर एग्जाम रद्द होंगे? पढ़ें SC का जवाब
DU Cut Off 2020: पिछले 2 साल की कट-ऑफ, मिलेगा इस बार हिंदू कॉलेज में दाखिला ?
जो छात्र सुधार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे इन वेबसाइटों पर जा सकते हैं और कक्षा 12 के परिणाम लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. उन्हें सीबीएसई 12वीं के सुधार परिणाम 2020 (CBSE Class 12 improvement result 2020) की जांच करने के लिए अपना विवरण दर्ज करने की आवश्यकता होगी.