Attempt To Rob Mobile Indore From Young Man, Beaten Fiercely | बुलेट सवार तीन बदमाशों ने युवक से मोबाइल लूटने का किया प्रयास, विरोध करने पर जमकर पीटा

Attempt To Rob Mobile Indore From Young Man, Beaten Fiercely | बुलेट सवार तीन बदमाशों ने युवक से मोबाइल लूटने का किया प्रयास, विरोध करने पर जमकर पीटा


इंदौर30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एमजी रोड पुलिस ने छीपा बाखल में रहने वाले 18 वर्षीय मोहम्मद अतीक पिता मोहम्मद आरीफ की शिकायत पर बुलेटर सवार तीन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।- प्रतीकात्मक फोटो

  • मामले में पुलिस यह पता लगा रही है कि वह लूटेरे थे या कोई पुरानी रंजिश में हुआ विवाद
  • एमजी रोड पुलिस के अनुसार वारदात बुधवार रात की है

एमजी रोड थाना क्षेत्र में एक राहगीर युवक से बुलेट सवार तीन बमदाशों ने मोबाइल लूटने का प्रयास किया। युवक से बदमाश जब मोबाइल नहीं ले पाए तो उसे जमकर पीटा और भाग गए। पुलिस पता कर रही है कि ये लुटेरे थे या कोई पुरानी रंजिश में विवाद हुआ था।

एमजी रोड पुलिस ने छीपा बाखल में रहने वाले 18 वर्षीय मोहम्मद अतीक पिता मोहम्मद आरीफ की शिकायत पर बुलेटर सवार तीन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मो. अतीक ने बताया कि घटना बुधवार रात 8.30 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल के सामने सबनीस बाग के सामने की है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी काले रंग की बुलेट पर सवार होकर आए थे। वे तीन बदमाश थे। उन्होंने आते ही अतीक से उसका मोबाइल मांगा। जब अतीक ने मोबाइल नही दिया तो आऱोपियों ने उसे गालियां दी। फिर लोहे के सरिए से हाथ पर कई  वार किए। उसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

0



Source link