Bungalow evacuated from former minister Verma, MP got to meet two and a half months after being allotted | पूर्व मंत्री वर्मा से खाली कराया बंगला, अलॉट होने के ढाई महीने बाद सांसद को मिल पाया

Bungalow evacuated from former minister Verma, MP got to meet two and a half months after being allotted | पूर्व मंत्री वर्मा से खाली कराया बंगला, अलॉट होने के ढाई महीने बाद सांसद को मिल पाया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Bungalow Evacuated From Former Minister Verma, MP Got To Meet Two And A Half Months After Being Allotted

इंदौर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ओल्ड पलासिया स्थित सरकारी बंगला बी-2। बुधवार दोपहर प्रशासन, लोक निर्माण विभाग का अमला यहां पहुंचा और सांसद शंकर लालवानी को ढाई महीने पहले कागजों में अलाॅट हुए इस बंगले पर कब्जा दिलाया। पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा को तीन बार नोटिस जारी होने के बाद भी बंगला खाली नहीं किया जा रहा था। इस पर भाड़ा नियंत्रक द्वारा बुधवार को बंगले पर कब्जा लिए जाने और जिले अलाॅट हुआ उसे कब्जा सौंपे जाने के आदेश जारी किए।  मंत्री बनने के बाद वर्मा को यह बंगला दिया गया था। सरकार जाने के बाद लोनिवि ने उन्हें नोटिस जारी कर ला खाली करने के लिए कहा गया था। इस पर वर्मा ने पत्नी के हार्ट का इलाज होने और छह महीने तक बंगला खाली करने में असमर्थता जताते हुए पत्र लिखा गया था। इस बीच लोनिवि ने भाड़ा नियंत्रक के  समक्ष अर्जी लगाते हुए बंगले पर कब्जा दिलाने की कार्रवाई शुरू की गई। तीन नोटिस के बाद भी बंगला खाली नहीं किया तो बुधवार को भाड़ा नियंत्रक कोर्ट ने कब्जा लेकर सांसद को कब्जा दिलाए जाने के आदेश जारी किए। 

बदले की भावना से काम कर रही भाजपा
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय वाकलीवाल, प्रवक्ता राजेश चौकसे ने पत्रकारवार्ता लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। वर्मा ने बंगला खाली करने में असमर्थता जताते हुए छह महीने का वक्त मांगा था, लेकिन सरकार ने जबरिया बंगला खाली करवा कर अलाॅट करवा दिया।

0



Source link