Indoer corona update news, 118 new corona cases in Indore, one patient died | जिले में लगातार आ रहे 100 ज्यादा केस, इंदौर में अभी लॉकडाउन नहीं, आपदा समूह की बैठक में होगा फैसला

Indoer corona update news, 118 new corona cases in Indore, one patient died | जिले में लगातार आ रहे 100 ज्यादा केस, इंदौर में अभी लॉकडाउन नहीं, आपदा समूह की बैठक में होगा फैसला


इंदौरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अरबिंदो अस्पताल से नवजात भी अपनी मां के साथ काेरोना हराकर अपने घर लौटा।

  • देर रात 118 नए मरीज सामने आए, माैत का आंकड़ा बढ़कर 301 हुआ, अभी 1637 एक्टिव केस
  • जिले में अब तक 6457 लोग संक्रमित पाए गए, 4519 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे

इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 से नीचे आ ही नहीं रहा है। देर रात आई 1527 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 118 मरीजों पॉजिटिव मिले। 1369 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 22 रिपीट पॉजिटव आए। जिले में 125270 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें 6457 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 4519 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। अब तक होटल गार्डन में क्वारैंटाइन 4983 लोग भी घर लौट चुके हैं। वहीं, 1637 लोग अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। इन सबके बीच भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा होते ही इंदौर में भी चर्चाएं शुरू हो गईं, लेकिन कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि शहर में फिलहाल लॉकडाउन नहीं हो रहा है। इस संबंध में जब भी अगली आपदा समूह की बैठक होगी, तब परिस्थिति के मुताबिक फैसला लिया जाएगा। अभी शहर में रविवार का टोटल लॉकडाउन चलेगा।
 
आईआईटी में दो और कोरोना पॉजिटिव
आईआईटी में दो और कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां अब तक 6 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यहां सबसे पहले एक वरिष्ठ अधिकारी पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों की जांच चल रही है। सोमवार-मंगलवार को भी 20 से ज्यादा संदिग्ध की जांच की गई। इसमें कुछ फैकल्टी भी शामिल हैं। इधर, संस्थान में कोरोना की वैक्सीन पर भी काम जारी है। प्रभारी निदेशक प्रो. नीलेश जैन के मुताबिक, सभी दूर केस बढ़ रहे हैं, आईआईटी में संख्या फिर भी कम है।नए संक्रमितों के मिलने से हम वैक्सीन बनाने के लक्ष्य को नहीं रोक सकते।

एक दिन के बच्चे और 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ 39 मरीजों ने कोरोना को हराया
कोरोना मरीजों के सफल इलाज का सिलसिला लगातार जारी है। बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच रहे हैं। अरबिंदो अस्पताल से इंदौर, रतलाम, नीमच और धार के कुल 39 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। स्टाफ ने तालियां बजाकर विदाई दी। इनमें एक दिन के बच्चे से लेकर 70 वर्षीय महिला शामिल हैं, जिन्होंने अपनी इच्छाशक्ति और सफल इलाज के बाद कोरोना को परास्त किया। डिस्चार्ज किए गए मरीजों में धार के 3, रतलाम का एक, नीमच का एक और देपालपुर का एक मरीज शामिल हैं। डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों ने खुशी जाहिर की।

जिस होटल में गुड्‌डू की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, वह भी सील
इधर, कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्‌डू की प्रेस कॉन्फ्रेंस जिस साउथ एवेन्यू होटल में हुई थी, उसे भी प्रशासन ने सील कर दिया है। प्रतिबंध के बावजूद होटल में ग्राहकों को खाना परोसा जा रहा था। एडीएम पवन जैन ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में 50 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा हुए थे। होटल में कुछ लोग ठहरे थे, उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया है। होटल संचालक दिनेश कुमार के मुताबिक, कॉन्फ्रेंस की प्रशासन को जानकारी दे दी थी। उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया। हम तो प्रशासन को कोरोना काल में लगातार सेवाएं दे रहे थे।

0



Source link