MP Board: The work of checking copies is complete, Class 12 results may come next week | एमपी बोर्ड: कॉपियां जांचने का काम पूरा, अगले हफ्ते आ सकते हैं कक्षा 12वीं के नतीजे

MP Board: The work of checking copies is complete, Class 12 results may come next week | एमपी बोर्ड: कॉपियां जांचने का काम पूरा, अगले हफ्ते आ सकते हैं कक्षा 12वीं के नतीजे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • MP Board: The Work Of Checking Copies Is Complete, Class 12 Results May Come Next Week

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल स्थित माध्यमिक शिक्षा मंडल का कार्यालय।

  • गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण परीक्षाएं और शिक्षा सत्र लेट होने के कारण विद्यार्थियों को 12वीं के नतीजे आने का इंतजार है

माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं बोर्ड की कॉपियों के जांचने का काम पूरा हो चुका है। रिजल्ट भी लगभग तैयार किया जा चुका है। मंडल अगले हफ्ते नतीजे घोषित कर सकता है। इस संबंध में मंडल अधिकारियों ने संकेत दिए हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अभी तक नतीजे घोषित करने की सही तारीख और समय तय नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण परीक्षाएं और शिक्षा सत्र लेट होने के कारण विद्यार्थियों को 12वीं के नतीजे आने का इंतजार है। इसके बाद ही उच्च शिक्षा विभाग विश्वविद्यालय और कॉलेजों में एडमिशन का कार्यक्रम तय करेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा दसवीं के नतीजे इस माह के पहले सप्ताह में जारी कर चुका है। इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड ने भी कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अब केवल माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं का रिजल्ट आना बाकी रह गया है।

30 साल बाद आ रहा अलग-अलग रिजल्ट: माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे करीब 30 साल बाद अलग-अलग जारी कर रहा है। दशकों बाद यह पहला मौका था जब एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे 12वीं से पहले घोषित किए गए। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण कक्षा 10वीं के दो और 12वीं के कुछ पेपर शेष रहे गए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया था। वहीं कक्षा 12वीं की शेष मुख्य विषयों की परीक्षाएं 9 से 16 जून तक कराई गई हैं।

0



Source link