One Nation One Card Scheme: Indore Police Arrested Woman Who Cheated People A Contract To Get Government Card | वन नेशन वन कार्ड योजना के कार्ड बनाने का ठेका देने वाली युवती गिरफ्तार, दो जिलों के लिए 7 लाख रुपए में तय किया था सौदा

One Nation One Card Scheme: Indore Police Arrested Woman Who Cheated People A Contract To Get Government Card | वन नेशन वन कार्ड योजना के कार्ड बनाने का ठेका देने वाली युवती गिरफ्तार, दो जिलों के लिए 7 लाख रुपए में तय किया था सौदा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • One Nation One Card Scheme: Indore Police Arrested Woman Who Cheated People A Contract To Get Government Card

इंदौर28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्राइम ब्रांच ने पीड़िता के जरिए ठग युवती को पकड़ने का प्लान बनाया और उसे रुपए लेने के लिए मिलने बुलवाया।

  • अलीराजपुर और धार जिले का ठेका देने के लिए युवती ने महिला ने 50 हजार रुपए एडवांस लिए थे
  • युवती ने कई जिलों में की ठगी, देवास, उज्जैन और शाजापुर जिले के युवक भी ठगी का शिकार हुए

भारत सरकार की देशव्यापी योजना ’’वन नेशन वन कार्ड योजना’’ के तहत सर्वे तथा कार्ड बनवाने का जिला स्तर पर फर्जी तरीके से ठेका देकर ठगी करने वाली युवती को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। टेक महिन्द्रा में कार्य करने वाली इस युवती ने कई लोगों को सरकारी कार्ड बनवाने का ठेका के नाम पर ठगा है। इंदौर की महिला से यह अलीराजपुर और धार जिले के ठेके के लिए 7 लाख रुपए वसूलने वाली थी, एडवांस के रूप में इसने 50 हजार रुपए ले भी लिए थे, लेकिन महिला की समझदारी से फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया।

फरियादी कल्पना सक्सेना निवासी इंदौर ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी कि भारत सरकार द्वारा जारी ’वन नेशन वन कार्ड योजना’ के तहत लोगों को झांसा दिया जा रहा है कि टेक महिन्द्रा कंपनी ने मप्र के सभी जिलों में कार्ड बनवाने का टेंडर लिया है। कंपनी कार्ड बनवाने के लिए सर्वे का ठेका दे रही है। फरियादी को इसी प्रकार सर्वे तथा ठेका देने के लिए पल्लवी पुरे नामक महिला ने संपर्क किया और फर्जी तरीके से धार और अलीराजपुर जिलों में कार्ड बनवाने के सर्वे तथा ठेका देने का झांसा दिया।

फरियादी से साढ़े 3 लाख रुपए हर जिले के हिसाब से 2 जिलों के ठेके का 7 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। इसके लिए पल्लवी ने 50 हजार रुपए एडवांस चेक के जरिए ले लिया। जब पल्लवी ने और रुपए मांगे तो फरियादी ने एक बार जानकारी निकालने की सोचा और इस बारे में पता किया तो इस प्रकार की कोई निविदा भारत सरकार द्वारा जारी नहीं किए जाने की बात सामने आई। इस पर उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत की।

टीम ने प्लान बनाकर फरियादी से कहा कि वह पल्लवी को रुपए देने के नाम पर बुलाए। पल्लवी प्लान में फंस गई और फरियादी से मिलने आ गई। यहां मौजूद टीम ने पल्लवी पुरे पिता स्व. कमलेश पुरे निवासी बिचौली मर्दाना को हिरासत में ले लिया। पल्लवी ने बताया कि वह टेक महिन्द्रा कंपनी की कर्मचारी है, जिसका चंडीगढ़ में ऑफिस है। उसने बताया कि इसी प्रकार के ठेके देने के मामले में उसने देवास, उज्जैन और शाजापुर में भी लाेगों से ठगी की है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

0



Source link