UAE में IPL के आयोजन पर बोले केन विलियमसन, दी ये अहम सलाह

UAE में IPL के आयोजन पर बोले केन विलियमसन, दी ये अहम सलाह


माउंट मौनगानुई: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा है कि वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने को लेकर उत्साहित हैं लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के प्रकोप को देखते हुए अब भी बहुत सारी योजनायें बनाने की जरूरत है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने राष्ट्रीय टीम के ट्रेनिंग शिविर के बाद मीडिया से बात की. आईसीसी ने इस महामारी के कारण टी20 वर्ल्ड कप को भी स्थगित कर दिया है.

यह भी पढ़ें- 30 साल के हुए युजवेंद्र चहल, युवराज समेत इन दिग्गजों ने दी जन्मदिन की बधाई

विलियमसन ने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा, यह देखते हुए कि यह जहां आयोजित होगा और जो सारी जानकारी आ रही हैं, आईपीएल में खेलना हमेशा एक शानदार चीज रहा है, सचमुच, इसमें खेलना और इसका हिस्सा बनना शानदार होगा.’ लेकिन वह साथ ही सुरक्षा इंतजामों के बारे में भी काफी चीजें जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘लेकिन कोई भी अंतिम फैसला करने से पहले काफी जानकारी हासिल करने की जरूरत है। लेकिन और कुछ भी जानना अच्छा होगा.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन सभी चीजों को देखते हुए वे इस टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहते हैं जो शानदार है और जो शानदार है वह दर्शकों को आकर्षित करता है.’ विलियमसन ने कहा, ‘वर्ल्ड कप को स्थगित होते हुए देखना शर्मनाक है लेकिन मेरा मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह लाजमी ही है.’ उन्होंने साथ ही यूएई को सुरक्षित स्थान करार दिया क्योंकि भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 11 लाख से ऊपर पहुंच गई है.

उन्होंने कहा, ‘आईपीएल को देखते हुए वे इसकी मेजबानी के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प ढूंढ रहे हैं जहां लोगों को पृथक रखा जा सके जैसा कि आप दुनिया भर में अन्य खेलों के साथ देख रहे हो.’ विलियमसन ने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा कि इसके लिये अभी काफी योजना बनायी जानी बाकी है ताकि सुनिश्चित हो सके कि इसका आयोजन हो और हम वही जानते हैं जो आप जानते हो, आप जो सुन रहे हो, यह उससे ज्यादा अलग नहीं है.’
(इनपुट-भाषा)





Source link