जिले की सीटू से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनियों ने राज्यव्यापी हड़ताल के आव्हान पर गुरुवार को काम बंद रखकर प्रदर्शन किया। आशा-उषा आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू की जिलाध्यक्ष कृष्णा कांटे, महासचिव रेखा व्यास ने बताया कि यूनियन के आव्हान पर जिला मुख्यालय नीमच के साथ ब्लॉक मुख्यालय मनासा व जावद में भी ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित शिव-हनुमान मंदिर में एकत्रित हुई और नारे लगाते हुए कलेक्टर भवन पहुंची। जहां में नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन देवकन्या खारोल ने किया। इस दौरान कांता अहीर, कुसुंम कुंवर, सीटू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्रसिंह ठाकुर सहित बडी आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी उपस्थित थी।