A newborn will be healthy with an infected mother, because – every two and a half hours, mother’s milk is necessary | संक्रमित मां के साथ रहेगी 24 दिन की नवजात बच्ची, डॉक्टरों ने कहा: हर ढाई घंटे में मां का दूध जरूरी

A newborn will be healthy with an infected mother, because – every two and a half hours, mother’s milk is necessary | संक्रमित मां के साथ रहेगी 24 दिन की नवजात बच्ची, डॉक्टरों ने कहा: हर ढाई घंटे में मां का दूध जरूरी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • A Newborn Will Be Healthy With An Infected Mother, Because Every Two And A Half Hours, Mother’s Milk Is Necessary

होशंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

संक्रमित मां के साथ नवजात।

  • अस्पताल में रोज होगी बच्ची की सेहत की जांच
  • बच्ची की मां के लिए सैनिटाउजर और मास्क का उपयोग जरूरी

मध्यप्रदेश के इटारसी में डॉक्टरों ने 24 दिन की बच्ची को कोरोना संक्रमित मां के साथ रखने का निर्णय लिया है। इस बच्ची को आइसोलेशन वार्ड में मां के साथ पूरी सावधानी से रखा जाएगा। डॉक्टरों का मानना है कि बच्ची के लिए मां का दूध जरूरी होता है। इसलिए उसे मां से अलग नहीं रखा जा सकता। 

गुरुवार को इटारसी में कोरोना के 8 नए मरीज मिले। इनमें एक परिवार की दो साल की एक बच्ची है। इसी परिवार की 27 वर्षीय महिला ने 30 जून को नवजात बच्चे को जन्म दिया था। इस बच्ची की माता पिता कोरोना संक्रमित हैं। डिलेवरी के समय आई बच्चे की मौसी भी कोरोना संक्रमित हो गई। ऐसे में डॉक्टरों के सामने बच्ची को पालने की चुनौती थी, पर डॉक्टरों ने उसे मां के साथ रखने का फैसला किया है। अभी नवजात शिशु का काेराना टेस्ट नहीं किया गया है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है मां का दूध

इटारसी सिविल हॉस्पिटल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट विवेकचरण दुबे ने बताया कि 24 दिन के नवजात शिशु को मां से अलग नहीं रखा जा सकता। शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हर ढाई घंटे में फीड करवाना है। आइसोलेशन वार्ड में मां के साथ पूरी सावधानी से शिशु को साथ रखा जाएगा। मां के लिए सैनिटाइजर व मॉस्क का उपयोग जरूरी होगा। अस्पताल में शिशु की सेहत की नियमित मॉनिटरिंग होगी। 

0



Source link