Opposition to cut refinery plans, people shouted memorandum to manager | रिफाइनरी की योजनाओं में कटौती का विरोध, लोगों ने नारेबाजी कर प्रबंधक को दिया ज्ञापन

Opposition to cut refinery plans, people shouted memorandum to manager | रिफाइनरी की योजनाओं में कटौती का विरोध, लोगों ने नारेबाजी कर प्रबंधक को दिया ज्ञापन


बीना19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • लोगों ने कहा- पहले ग्रामीणों को सुविधाएं देने का बादा किया था लेकिन अब नहीं दे रहे

रिफ़ाइनरी के द्वारा गोद लिए गए 22 गावों में संचालित स्वास्थ्य सुविधाएं सहित अन्य योजनाओं में कटौती करने के विरोध में पूर्व मंडी अध्यक्ष अमर प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को दोपहर 12 बजे ग्रामीणों ने गेट क्रमांक 3 पर नारेबाजी करते हुए प्रबंधक, बीओआरएल के नाम पर एचआर प्रबंधक नवीन सिंह को 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर मांग की गई कि जल्द से जल्द बंद योजनाओं को पुनः शुरु किया जाए अन्यथा ग्रामीणों के द्वारा धरना प्रर्दशन किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय दिल्ली, सांसद सागर, कलेक्टर सागर, एसडीएम बीना एवं प्रबंधक भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड आगासौद को भी ज्ञापन सौंप कर मांग पूरी करने की मांग की गई है ।    ग्रामीण दोपहर 12 बजे रिफ़ाइनरी गेट क्रमांक 3 पर एकत्रित हुए और रिफ़ाइनरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाज़ी की गई। बाद ज्ञापन सौंप कर कहा गया कि पूर्व में ग्रामीणों को सुविधाएं देने का बादा कर उनकी बेशकीमती भूमि में रिफ़ाइनरी संयंत्र की स्थापना की गई। अब उन्हें सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।  ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी कि बीओआरएल प्रबंधन के द्वारा गोद लिए हुए ग्रामोें में पहले 0-5 वर्ष एवं 60 वर्ष से ऊपर वृद्ध व्यक्तियों को रिफ़ाइनरी हॉस्पिटल में मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती थी। जिसे सीमित कर 3 हजार रुपए प्रतिवर्ष कर दिया गया है। ये सुविधा बढ़ाई जाए एवं संपूर्ण ग्रामवासियों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। रिफ़ाइनरी के द्वारा पूर्व में गांवों की सफाई की जाती है,जो अब बंद पड़ी है। उसे भी शीघ्र शुरु किया जाए। गोद लिए गए ग्रामों में पूर्व में मोबाइल हॉस्पिटल की सुविधा प्रदान की जाती थी, वह भी वर्तमान में बंद पड़ी है। इस सुविधा को फिर से शुरु किया जाए। ग्रामों में शिक्षा एवं खेलकूद संबंधी बंद पड़ी योजनाओं को तत्काल शुरु किया जाए।  ग्रामों में पशु प्रजनन केंद्र की सुविधा पुनः प्रारंभ की जाए। ग्रामों में पौध एवं बीज वितरण की सुविधा प्रदान की जाती थी वह भी वर्तमान में बंद कर दी गई है। इसे पुनः शुरु किया जाए। साथ ही रिफ़ाइनरी के द्वारा प्रभावित होने वाले ग्रामों में कैंसर एवं चर्म रोग से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ रही जिस कारण रिफाइनरी के द्वार संचालित विवेकानंद चिकित्सालय में कैंसर एवं चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की व्यवस्था की जाए।  रिफाइनरी के द्वारा ग्राम पार से बीना तक चलाई जा रही बस सेवा की बढ़ोतरी कर उसे आगासौद, देहरी होकर बीना चलाई जाए एवं वर्तमान में कोरोना वायरस केे संक्रमण के फैलाव काे देखते हुए विवेकानंद स्वास्थ्य केंद्र को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तैयार रखा जाए एवं इसमें चिकित्सा की व्यवस्था तैयार रखी जाए।  ज्ञापन सौंपने वालों में लोकेंद्र सिंह ठाकुर,विश्वनाथ सिंह,वीरेंद्र सिंह,सतीश सिंह, च्रंद्रप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, थान सिंह पटेल, तबर लोधी, धु्रव पटेरिया, मानसिंह, अब्दुल, रामदयाल,भानू प्रसाद आदि कई ग्रामीण उपस्थित रहे।  ^इस संबंध में एचआर प्रबंधक नवीन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने एक ज्ञापन दिया है। जिसे प्रबंधन के समझ रखा जाएगा। चर्चा में  जो भी निर्णय होगा ग्रामीणों को सूचित किया जाएगा।

0



Source link