In Lanji area, six robberies were carried out as a mask, more than three lakh items were recovered. | लांजी क्षेत्र में छह चोरी की घटना को नकाब पहनकर दिया था अंजाम, तीन लाख से अधिक के सामान हुए बरामद

In Lanji area, six robberies were carried out as a mask, more than three lakh items were recovered. | लांजी क्षेत्र में छह चोरी की घटना को नकाब पहनकर दिया था अंजाम, तीन लाख से अधिक के सामान हुए बरामद


लांजी15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस गिरफ्त में चोरी के आरोपी

क्षेत्र में पिछले साल हुई आधा दर्जन से भी अधिक चोरी के मामले में पुलिस से अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। पुलिस जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने लांजी में नकाब पहनकर आधा दर्जन से भी अधिक घटनाओं को अंजाम दिया हैं। पुलिस ने बताया कि लांजी क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2019-20 में ग्राम बिसोनी-दूल्हापुर व इटोरा में लगातार लोगो के घरों में रात्री के समय अज्ञात नकाबजनों के द्वारा घरों का ताला तोड़कर अंदर घुसकर आलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के गहने एवं नगदी रुपयों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। फरियादियों की रिपोर्ट पर पुलिस थाना लांजी में अज्ञात आरोपीगण के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

इधर लांजी क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में टीम गठित की गई थी। पुलिस महानिरीक्षक केपी. व्यंकटेश्वर राव, उप पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया द्वारा अज्ञात नकबजनों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक प्रकरण में आरोपीगण की पतासाजी हेतु दो-दो हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा भी की गई थी।

संदिग्ध से पूछताछ मे उगले राज

सूचना पर उक्त तेजलाल पन्द्रे को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथीगण तिजेश उर्फ लालू मोहारे निवासी हट्टा सदर, अरविंद दशहरे निवासी हट्टा सदर, महेन्द्र नागवंशी निवासी सिरकाटोला रावनवाड़ी महाराष्ट्र, सुनील ब्रम्हे निवासी सिरकाटोला महाराष्ट्र के साथ मिलकर रात्री के समय करीब एक वर्ष पूर्व से लांजी क्षेत्र में करीब 6 मकानों का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया हैं। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

चोरी के ये सामान हुए बरामद

उक्त सभी संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उपरोक्त सभी ने जुर्म कबूल कर माल बरामद कराया हंै। जिसमें से 6 प्रकरणों में एक डेल कम्पनी का लैपटॉप, मानीटर, एक मोबाइल, एक चांदी की करधन, 19 चांदी के सिक्के, चांदी की पायल, दो सोने के मंगलसूत्र, सोने की कान की झुमकी, सोने की अंगूठी, चांदी की पायल, एक लेनोवो कम्पनी का लैपटाप, होम थियेटर, एलसीडी टीव्ही बरामद हुए। इस प्रकार जुमला मशरुका कुल 03 लाख 15 हजार रुपये का माल बरामद हुआ है। आरोपियों को गिरफ्तार कर शेष प्रकरणों में माल की बरामदगी एवं अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ करने हेतु पुलिस रिमांड लिया जा रहा हैं। क्षेत्र की अन्य चोरियों के खुलासा होने की भी संभावना है।

एसडीओपी के नेतृत्व में सक्रिय रहा तंत्र

एसडीओपी लांजी निेतेश भार्गव के नेतृत्व में थाना प्रभारी लांजी एवं उनकी टीम लगातार विवेचना कर अज्ञात नकाबजनों की पतासाजी में लगे हुये थे। इसी तारतम्य में 23 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भालवा निवासी तेजलाल पन्द्रे पिता गोवर्धन पन्द्रे की गतिविधियां संदिग्ध हैं। वह लांजी क्षेत्र की चोरियों में संलिप्त हो सकता हैं।

इनका रहा सराहनीय सहयोग

आरोपियों को पकडऩे में पुलिस निरी. संतोष पन्द्रे थाना प्रभारी, उनि अजय जाट, उनि राकेश बघेल, उनि अवनीश पाण्डेय सायबर सेल, आर योगेश पटेल सायबर सेल, आर बलिराम यादव सायबर सेल, सउनि ज्ञानसिंह इड़पांचे, प्रआर चेतन ब्रम्हे, आर. अमर परिहार, आर. नरेन्द्र सोनबे, आर. राघवेन्द्र सिंह, आर. सुजीत पाल, आर. सुनील वर्मा, आर चंचलेश यादव, आर. सजिन्द्र नेवारे, चंद्रपाल कोसरे, महिला आर. भूमेश्वरी हनोते की भूमिका सराहनीय रही।

0



Source link