12th result will be released on Monday afternoon at 3 o’clock, due to corona infection, two months’ extra time was given for exam preparation | 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी होगा, कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा की तैयारी के लिए दो महीने का अतिरिक्त समय मिला था

12th result will be released on Monday afternoon at 3 o’clock, due to corona infection, two months’ extra time was given for exam preparation | 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी होगा, कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा की तैयारी के लिए दो महीने का अतिरिक्त समय मिला था


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 12th Result Will Be Released On Monday Afternoon At 3 O’clock, Due To Corona Infection, Two Months’ Extra Time Was Given For Exam Preparation

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।

  • छात्र ऑनलाइन विभाग की वेबसाइट पर और एप डाउनलोड कर रिजल्ट देख सकेंगे
  • इस साल कोरोना संक्रमण के चलते बमुश्किल संपन्न की जा सकी थी परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा। इसे छात्र ऑनलाइन विभाग की वेबसाइट पर और एप डाउनलोड कर देख सकेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते बमुश्किल परीक्षा संपन्न की जा सकी थी। हालांकि, छात्रों को उम्मीद थी कि उन्हें भी 10वीं के छात्रों की तरह ही जनरल प्रमोशन का लाभ मिलेगा, लेकिन ऐसा हो नहीं सका था।

पिछले साल के मुकाबले इस बार का रिजल्ट कुछ अच्छा आने की उम्मीद है। इसके पीछे का कारण बचे हुए पेपर की तैयारी करने के लिए छात्रों को लगभग दो महीने का समय मिल पाना है। वहीं, परीक्षा के लिए छात्रों को सेंटर बदले जाने की रियायत भी मिली थी। ऐसे में अब बोर्ड से छात्राें को अच्छे रिजल्ट की आस है।

इधर, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार मकवानी का कहना है कि सोमवार को आने वाला रिजल्ट कैसा भी हो, लेकिन छात्रों को इससे हार नहीं माननी चाहिए। अगर वे इस परीक्षा में असफल हो जाते हैं तो उन्हें नियमानुसार परीक्षा देने का और मौका दिया जाएगा।

10वीं में पास हुए थे 62 फीसदी छात्र
एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का परिणाम 22 दिन पहले जारी किया जा चुका है। 10वीं की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिसमें से 62.84% स्टूडेंट्स पास हुए। ये पिछले साल के रिजल्ट 61.32% से करीब 1% ज्यादा रहा था। 10वीं परिणाम में इस बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी थी। इनमें 65.97% छात्राएं और 60.09% छात्र पास हुए।

यहां रिजल्ट देखे जा सकते हैं

  • www.mpresults.nic.in
  • www.mpbse.mponline.gov.in
  • www.mpbse.nic.in
  • https://www.fastresult.in

0



Source link