Coronavirus Cases In Indore New Areas Update: 7 People Found Infected In DRP line, Musakhedi and Scheme Number 78 as Corona Cases Increased In Indore City | 16 नए क्षेत्रों में कोरोना पहुंचा, डीआरपी लाइन और स्कीम नंबर 78 में 7-7 नए मरीज मिले

Coronavirus Cases In Indore New Areas Update: 7 People Found Infected In DRP line, Musakhedi and Scheme Number 78 as Corona Cases Increased In Indore City | 16 नए क्षेत्रों में कोरोना पहुंचा, डीआरपी लाइन और स्कीम नंबर 78 में 7-7 नए मरीज मिले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Coronavirus Cases In Indore New Areas Update: 7 People Found Infected In DRP Line, Musakhedi And Scheme Number 78 As Corona Cases Increased In Indore City

इंदौर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह गलत है : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पॉजिटिव आने के बाद कायदे से उनके संपर्क में आए नेताओं को खुद ही जनता से दूरी बना लेनी थी, लेकिन मंत्री तुलसी सिलावट शनिवार दिनभर सांवेर क्षेत्र के 10 से ज्यादा गांवों में जनसंपर्क करते रहे। रविवार को लॉकडाउन के बावजूद भाजपा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, उसमें भी सिलावट पहुंच गए। तुलसी सिलावट 21 जुलाई को भोपाल में सीएम से मिले थे।

  • तुकोगंज थाने के चार पुलिसवालों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
  • इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पास पहुंची

शहर के 16 नए क्षेत्रों में काेरोना का संक्रमण पहुंच गया है। डीआरपी लाइन और स्कीम नंबर 78 में कोरोना के 7-7 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, मूसाखेड़ी में 4 और शहर की पाश कॉलोनी अनूप नगर में रहने वाले तीन लोगों की कोराेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रविवार रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 127 नए मरीज मिलने से इंदौर में संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पास पहुंच गई है।

पिछले दिनों डीआरपी लाइन में कोराेना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद एसडीएम ने इस क्षेत्र में घर-घर टीम भेजकर जांच करवाई थी और संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। अब इन सैंपलों की रिपोर्ट मिलना शुरू हो गई है। रविवार रात आई रिपोर्ट में यहां रहने वाले 7 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। इसी तरह की स्थिति योजना क्रमांक-78 की भी है। यहां पर भी कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर व्यापक पैमाने पर सैंपल लिए गए थे। यहां भी कोराेना के 7 नए मरीज सामने आए है। इसके अलावा सिद्ध नगर में रहने वाले 5 लोगों की काेरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

तुकोगंज थाने के चार पुलिसकर्मियों को हुआ कोरोना
तुकोगंज थाने के टीआई को पिछले दिनों कोरोना हुआ था। इसके बाद थाने के सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। रविवार रात आई रिपोर्ट में यहां कार्यरत चार पुलिसकर्मियों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। अब पुलिसकर्मियों के परिजनों और संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिए जाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्र में भी फैल रहा है कोरोना
शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोनावायरस फैलता जा रहा है। रविवार रात की रिपोर्ट में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले 20 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सिमरोल, गवली पलासिया में तीन-तीन पॉजिटिव और दतोदा, चोरल, खुडैल, पालिया में कोरोना के दो-दो नए मरीज सामने आए है। इससे पहले सांवेर, देपालपुर और हरसोला में कोरोना के 10 से ज्यादा केस सामने आ चुके है।

0



Source link