तकनीकी-शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस फैसले की जानकारी दी.
तकनीकी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 24 अगस्त से ऑनलाइन होंगी. सेमेस्टर 2 से 7 तक के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन और पिछले साल में उनके प्रदर्शन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोमोट किया जाएगा.
ये है परीक्षाओं का कार्यक्रम
बीई की परीक्षाएं 24, 26, 28 और 31 अगस्त को होगी. बी-फर्मिसी की परीक्षाएं 24, 26, 28 और 31 अगस्त और 2 सितंबर को होंगी. इन विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं 4 सितंबर से 9 सितंबर के बीच होंगी. डिप्लोमा कोसर्स की परीक्षाएं 27 अगस्त से 7 सितंबर और प्रायोगिक परीक्षाएं 8 सितंबर से 14 सितंबर तक होंगी. शैक्षणिक सत्र 2020-21 के सेमेस्टर 3, 5 और 7 तक के विद्यार्थियों की नियमित ऑनलाइन कक्षाएं 17 अगस्त 2020 से शुरू होंगी. सत्र 2021 के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की कक्षाएं 15 अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ होंगी.
प्रदेश के मेरे विद्यार्थी साथियों, #COVID19 संक्रमण को लेकर सरकार सजग है। सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है, सावधानी का पालन किया जा रहा है।
हमने आपके हित में प्रदेश के तकनीकी कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिन्हें मैं आपके साथ साझा कर रहा हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 27, 2020
सीएम शिवराज ने किए 11 ट्वीट किया ट्वीट
परीक्षाओं के इस कार्यक्रम की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद भी ट्वीट कर के दी है. शाम 4:34 से 6:09 बजे तक मुख्यमंत्री ने इस बारे में लगातार 11 ट्वीट किए. उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘प्रदेश के मेरे विद्यार्थी साथियों, #COVID19 संक्रमण को लेकर सरकार सजग है। सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है, सावधानी का पालन किया जा रहा है। हमने आपके हित में प्रदेश के तकनीकी कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिन्हें मैं आपके साथ साझा कर रहा हूँ।