Current and poison are being targeted with Khurani, Veterinary experts said – why protection is important | करंट और जहर खुरानी से बनाया जा रहा निशाना, वेटरनरी विशेषज्ञ बोले- क्यों जरूरी है संरक्षण

Current and poison are being targeted with Khurani, Veterinary experts said – why protection is important | करंट और जहर खुरानी से बनाया जा रहा निशाना, वेटरनरी विशेषज्ञ बोले- क्यों जरूरी है संरक्षण


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Current And Poison Are Being Targeted With Khurani, Veterinary Experts Said Why Protection Is Important

जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

एमपी को टाइगर स्टेट का दर्जा भी मिल गया है, जबलपुर के आसपास टाइगर्स की दहाड़ भी खूब सुनाई दे रही है। जंगल के राजा रुतबा बढ़ा है लेकिन क्या वाकई में किंग बेखौफ घूम रहा है, क्या शिकारियों की नजर उस पर नहीं है…! दरअसल टाइगर के गुड आँकड़ों के पीछे एक कहानी और है, ये है शिकारियों की कहानी। ये शिकारी टाइगर की दहाड़ से भी नहीं डर रहे। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर वेटरनरी यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट बताते हैं कि जुलाई 2019 बाघों के नजरिए से भाग्यशाली है। भारत ने ग्लोबल टाइगर फोरम 2010, सेंट पीट्सबर्ग समिट में बाघों की गिनती दोगुनी करने का लक्ष्य 2022 रखा था, उसे समय से पहले ही पूरा कर लिया गया है। लेकिन कुछ तथ्य हैरान भी करते हैं, जो ये बताते हैं कि बाघों को करंट लगाकर और जहरखुरानी के जरिए मारना आज भी एक आम बात है।
तेंदुए ने जान गँवाई थी

जबलपुर और उसके आसपास शिकारी पैनी नजर गढ़ाए हुए हैं, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण पिछले वर्ष शहर के सैन्य क्षेत्र में घटित घटना है। जहाँ शिकारियों के फंदे में आए तेंदुए ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

0



Source link