- Hindi News
- Local
- Mp
- Minister Of State For AYUSH, Ramkishore Kavre Gave Instructions, Said Develop Medicinal Plantations And Develop Herbal Gardens In Every District
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे
आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने निर्देश दिये हैं कि हर जिले में औषधीय पौधरोपण कर हर्बल गार्डन विकसित किया जाये, जिससे हर्बल गार्डन विकसित करने में मध्यप्रदेश का नाम देश में रोशन हो। कावरे बुधवार को बालाघाट से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयुष विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं किसानों को फलदार पौधों की तरह औषधीय पौधे लगाने के लिये भी प्रोत्साहित करेंगे। मंत्रालय में आयुष सचिव-सह-आयुक्त एम.के. अग्रवाल और सभी जिले एवं संभाग से आयुष अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे।
उन्होंने कहा कि चिन्हित 362 हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स को व्यवस्थित एवं आदर्श बनाया जाये। प्रदेश में अगले पाँच साल में 850 सेन्टर को चरणबद्ध तैयार किया जाना है। इसके लिये ग्राम पंचायतों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए भवन मरम्मत आदि के कार्य करवाये। उन्होंने बताया कि योग प्रशिक्षक की व्यवस्था मानदेय के आधार पर की जायेगी।
कावरे ने निर्देश दिये कि नवीन आयुष ग्राम समय-सीमा में प्रारंभ किये जाये। स्थापित आयुष ग्राम में कोई भी कोविड पेशेन्ट नहीं निकलने पर उन्होंने टीम को बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छे काम करने वालों को सम्मानित किया जायेगा और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि 45 चिन्हित आयुष ग्राम में नोडल अधिकारी और आयुष अधिकारी विजिट करें और संभागीय-जिला अधिकारी अपने निर्देशन में काम करवाये। कॉलेजों में नर्सरी विकसित की जाये जिससे औषधीय पौधे मिल सके। हर कॉलेज में एक नर्सरी विकसित हो।
उन्होंने कहा कि आरोग्य कसायम काढ़ा कोविड केयर सेन्टर के माध्यम से मरीजों को उपलब्ध कराया जाये। अभी तक 10 हजार से अधिक मरीजों को लाभांवित किया गया है। जिस पर भारत सरकार ने सराहना भी की है। काढ़े की कमी पर जिला कार्यालय अपनी मांग संभागीय अधिकारी के माध्यम से मुख्यालय भेज सकते हैं। उन्होंने आयुष मंत्रालय के आयुष संजीवनी एप में फीडबैक दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी संभागीय अधिकारियों को जिले का दौरा करने नाईट हाल्ट करने और मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही मैप आईटी द्वारा एप विकसित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न तरह की जानकारी का मुझे सीधे फीडबैक मिल सकेगा।
कावरे ने कहा कि सभी 1700 से अधिक ओपीडी का संचालन शुरू किया जाये। ओपीडी के माध्यम से दवा और त्रिकूट चूर्ण उपलब्ध कराया जाये। ओपीडी में किस प्रकार की बीमारी के मरीज, पुरूष, महिला, बच्चे आदि आ रहे हैं, उस हिसाब से विशेषज्ञ उपलब्ध करवायें जायेंगे। श्री कावरे ने कहा कि 16 तरह की बीमारियों को चिन्हित कर विशेषज्ञों का बेवीनॉर आयोजित किया जाये। कम से कम एक विषय पर विशेषज्ञों का बेवीनॉर 15 अगस्त के पहले करें। विषय विशेषज्ञों के मास्टर ट्रेनर्स तैयार किये जाये, जिसके माध्यम से 30-30 के ग्रुप बनाकर ट्रेनिंग दी जाये।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने में आयुष विभाग के योगदान की रूपरेखा 5 अगस्त तक तैयार करें। उन्होंने निर्माणाधीन भवनों को 6 माह में पूर्ण करने को कहा। साथ ही बजट का उपयोग समय-सीमा में करने के निर्देश दिये। कावरे द्वारा 24 जुलाई को शासकीय आयुर्वेद औषधालय बाबई जिला होशंगाबाद के निरीक्षण के दौरान रिकार्ड संधारण में लापरवाही के चलते औषधालय में पदस्थ डॉ. नीरज यादव को बुधवार 29 जुलाई को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है। निरीक्षण के समय राज्यमंत्री श्री कावरे ने निर्देश दिये थे। इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिया गया है।
0