Sindhuri shade in Narmada: monsoon remains uninterested, 2 inches less rain than last year | नर्मदा में सिंदूरी छाया : मानसून की बेरुखी बरकरार, पिछले साल से 2 इंच कम बारिश

Sindhuri shade in Narmada: monsoon remains uninterested, 2 inches less rain than last year | नर्मदा में सिंदूरी छाया : मानसून की बेरुखी बरकरार, पिछले साल से 2 इंच कम बारिश


होशंगाबाद18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मानसून की बेरुखी बरकरार है। जिले में पिछले साल की सामान्य बारिश से कम बारिश हुई है। जिले में पिछले साल 27 जुलाई तक 15 इंच सामान्य बारिश हाे गई थी, लेेकिन इस बार अभी तक 13 इंच बारिश ही हुई है। यानी दाे इंच बारिश कम हुई है। मंगलवार को भी बारिश नहीं हुई। दिन भर उमस रही। शाम 7 बजे आसमान में सिंदूरी लालिमा छाई। इसकी छाया (परछाई) से नर्मदा सिंदूरी रंग में रंग गई। कोठी बाजार चौरे गली से स्थित शंकर मंदिर से शाम 7:15 बजे यह सिंदूरी लालिमा भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट नरेंद्र कुशवाहा ने क्लिक की।

0



Source link