इटारसी27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इटारसी से 12 किमी दूर जमानी गांव में एक ड्राइवर कोरोना से संक्रमित होकर ठीक भी हो गए, लेकिन इनके परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकल आए। इन सबकी सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को भोपाल से आई। एक रिपोर्ट और पॉजिटिव आई है जो इटारसी के 5वीं लाइन में कोरोना संक्रमित परिवार के सदस्य की है। सभी मरीज कंटेनमेंट जोन के हैं। जमानी गांव में कोरोना से संक्रमित 43 वर्षीय ड्राइवर की लॉकडाउन में ट्रैवल हिस्ट्री गोवा की है। पिछले पखवाड़े कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर अस्पताल में जांच करवाई। 17 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रशासन ने गांव पहुंचकर इनके घर की गली को कंटेनमेंट जोन बनाया। इस जोन में ड्राइवर समेत उनके भाई और चाचा सहित 5 परिवारों के घर थे। परिवारों के 25 सदस्यों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया। इन्होंने पवारखेड़ा सेंटर जाने से इंकार कर दिया था। पिछले 13 दिन से ये लोग कंटेनमेंट जोन में थे। गांववासियों ने चिंता जाहिर की कि प्रशासन ने बैरीकेड्स तो लगवा दिए लेकिन इनके घरों को सैनिटाइज नहीं किया। हालांकि बाद में इनके सैंपल लिए गए। बुधवार को ड्राइवर के परिवार से उनकी पत्नी और दो बच्चे तथा बाजू में रहने वाले भाई और भाभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को एंबुलेंस से पवारखेड़ा केयर सेंटर भेज दिया गया है। इटारसी अस्पताल के कोविड वार्ड से ठीक होकर गांव पहुंचे ड्राइवर ने बताया कि उनके परिवार में जो सैंपल लिए गए थे उनमें पांच सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। गांव वाले चिंता नहीं करें इनकी उसरी रिपोर्ट भी जल्दी ही निगेटिव आ जाएगी।
इस हफ्ते दो दिन का लॉकडाउन नहीं हो
किराना व्यापार महासंघ एवं एफएमसीजी एसोसिएशन ने प्रशासन से निवेदन किया है कि बाजार के एक बड़े हिस्से की दुकानें काफी समय बाद खुल रहीं हैं। इस हफ्ते ईद व राखी त्योहार को देखते हुए शनिवार एवं रविवार को बाजार में टोटल लॉकडाउन ना कराया जाए। तीन अगस्त की राखी का बाजार नीमवाड़े के पास खाली पड़े बस स्टैंड पर लग रहा है।
पिपरिया| सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पाए गए पहले व्यापारी की 10 वर्षीय लड़की में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। लड़की का इलाज उसके घर पर ही किया जाएगा। परिवार के दो सदस्य डाॅक्टर हैं जो क्वारेंटाइन चल रहे हैं। बुधवार को आरपीएफ के एक सिपाही की पत्नी को बुखार आने पर जांच के लिए सैंपल लिया गया है। तहसीलदार राजेश बोरासी ने बताया कि एक 10 वर्षीय बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है। लड़की के पिता कोरोना संक्रमित हैं और उनका भोपाल में इलाज चल रहा है। लड़की का इलाज उसके घर पर ही किया जाएगा।
0