नरोत्तम मिश्रा भी मास्क के साथ दिखाई दिए.
अपने दौरों, मुलाकातों और मीडिया के सामने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जेल और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) बिना मास्क के दिखाई देते थे. जबकि आम आदमी पर बिना मास्क (Mask) के जुर्माना लगाया जा रहा था जिससे वो विपक्ष के निशाने पर आ गए थे.
कांग्रेस ने घोषित किया था इनाम
अपने दौरों मुलाकातों और मीडिया के सामने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जेल और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बिना मास्क के दिखाई देते थे. जबकि आम आदमी पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया जा रहा था जिससे वो विपक्ष के निशाने पर आ गए थे. कांग्रेस ने गृह मंत्री को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा तक कर दी थी. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने कहा था कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश के सीएम और कई मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ऐसी स्थिति में गृह मंत्री बिना मास्क के घूम रहे हैं. इसलिए जो भी व्यक्ति नरोत्तम मिश्र को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेगा उसको 11 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिसार: कोरोना टेस्ट रिपोर्ट लेने अब अस्पताल जाने की जरूरत नहीं, फोन पर ऐसे मिलेगा पूरा अपडेटन्यूज 18 ने प्रमुखता से उठाई थी बात
गृह मंत्री के मास्क ना लगाने को लेकर न्यूज़ 18 ने भी प्रमुखता से खबर उठाई थी. मीडिया ने कई बार उनसे मास्क नहीं पहनने की बात पूछी थी तो वे कई बार इन प्रश्नों को नजर अंदाज कर जाते थे. हालांकि वे कई बार अपने गले में लटके गमछे की ओर इशारा करके कह देते थे कि ये तीन लेयर वाला गमछा पहनता हूं लेकिन वो कभी गमछा बांधे दिखाई नहीं दिए. उन्होंने बुधवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्रर शर्मा से सौजन्य भेंट की तस्वीरें ट्वीट की थीं. उसमें दोनों लोग बिना मास्क के दिखाई दे रहे थे. लेकिन गुरुवार को जब वो प्रेस ब्रीफिंग करने आए तो मास्क लगाए हुए थे और गमछा भी गले में लटका था.