Indore crime news Remand of both accused of porn scandal racket ended, sent to jail | स्कीम नंबर- 78 के एक बंगले पर भी हुई पोर्न फिल्मों की शूटिंग, मॉडल युवतियों के मोबाइल से मिले सुराग के बाद दबिश

Indore crime news Remand of both accused of porn scandal racket ended, sent to jail | स्कीम नंबर- 78 के एक बंगले पर भी हुई पोर्न फिल्मों की शूटिंग, मॉडल युवतियों के मोबाइल से मिले सुराग के बाद दबिश


इंदौर19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मिलिंद डावर और अंकित चावड़ा ने एक दर्जन से ज्यादा फिल्में बनाकर कई युवतियों का शोषण किया।

  • रैकेट में पकड़ाए आरोपी मिलिंद और अंकित को भेजा जेल, सरगना ब्रिजेंद्र सिंह की तलाश में 10 सदस्ययी टीम गठित
  • विजय नगर इलाके के स्कीम नंबर – 78 में स्लाइस एएस – 3 में एक डुप्लेक्स बंगले पर सर्चिंग करवाई गई

ओटीटी प्लेटफार्म के बड़े बैनर अल्ट बालाजी, अमेजन और नेटफिल्क्स की वेब सीरिज में काम दिलाने के बहाने मॉडल्स के साथ शारीरिक व आर्थिक शोषण करने वाले गिरोह के फरार आरोपियों की तलाश में साबर सेल की 10 सदस्यीय टीम का गठन किया है। वहीं, इंदौर के स्कीम नंबर – 78 के एक निजी मकान में होने वाली शूटिंग के अड्‌डे पर भी दबिश दी गई है। इधर, पूर्व में गिरफ्तार इस रैकेट के दोनों आरोपियों को रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया है।

एसपी सायबर सेल जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस गिरोह के अभी दो बदमाश मिलिंद डावर और अंकित चावड़ा को रिमांड खत्म होने के बाद शनिवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। इन दोनों आरोपियों के अलावा इस रैकेट में 9 ओर आरोपियों की तलाश है। गिरोह का मुख्य सरगना ब्रिजेंद्र सिंह ठाकुर (गुर्जर) है। इसे लेकर कुछ सुराग मिले हैं। सभी फरार आरोपियों की तलाश में एक टीआई, दो सब इंस्पेक्टर सहित 8 लोगों की एक विशेष टीम गठित की है। ये आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ सबूत व साक्ष्य भी जुटा रही है।

गुरुवार को सामने आई दो मॉडल्स की शिकायत व दिए गए सबूतों के आधार पर विजय नगर इलाके के स्कीम नंबर 78 में स्लाइस ए एस 3 में एक डुप्लेक्स बंगले पर सर्चिंग करवाई गई थी। इस बंगले में पोर्न फिल्म शूट किए जाने की जानकारी मिली थी। जिन माॅडल्स ने शिकायतें की हैं उनके मोबाइल में भी इसी घर के फोटो व शूट्स के फोटो मिले हैं। ये मकान योगेंद्र सिंह जाट के नाम पर होना पता चला है। उसकी भी टीम तलाश कर रही है।

जिन पोर्न साइट पर डले वीडियो उनके संचालकों को लीगल नोटिस

एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे यहां जिन मॉडल युवतियों ने अपने वीडियो पोर्न साइट पर डाले जाने की शिकायत की है। उन पोर्न साइट के संचालकों को सायबर सेल की ओर से लीगल नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया है। कि ये वीडियो उन्होंने किसकी अनुमति से अपलोड किए हैं। यदि वे कोई उचित जवाब नहीं देते हैं तो हम उन्हें भी आरोपी बनाएंगे।

फरार ब्रिजेंद्र की ग्वालियर में मिली लोकेशन

इधर, गिरोह के सरगना ब्रिजेंद्र सिंह ठाकुर (गुर्जर) की तलाश में सायबर सेल की टीम को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। उसके ग्वालियर में होने की सूचना पर एक टीम ग्वालियर भी भेजी जा रही है। जल्द ही आरोपी ब्रिजेंद्र की गिरफ्तारी होगी तो इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी सामने आएगी।

0



Source link