Audi RS-Q8 का टीजर हुआ जारी
लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi इंडिया अपनी एसयूवी Audi RS-Q8 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है. लेकिन इससे पहले कंपनी ने इस कार को टीजर जारी किया है.
Audi Q8 कि कीमत 1.33 करोड़ रुपये- भारत में अपनी नई RS7 स्पोर्टबैक को लॉन्च करते समय ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने इस बात की पुष्टि की थी कि सिर्फ RS7 स्पोर्टबैक ही भारत में लॉन्च होने वाली एकलौती RS परफॉर्मेंस कार नहीं होगी. आपको बता दें कि ऑडी क्यू8 अब तक की सबसे तेज एसयूवी है और नर्बर्ग्रिंग, जर्मनी ट्रैक पर इस कार का लैप टाइमिंग 7 मिनट और 42.2 सेकेंड बताया गया है. Audi Q8 को भारत में (1.33 करोड़ रुपये-एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया.
Ready to launch. #AudiRSQ8 #StayTuned #PerformanceIsAnAttitude pic.twitter.com/5ybGj0Nx7R
— Audi India (@AudiIN) August 1, 2020
Audi RS-Q8 सिर्फ 3.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी की पकड़ेगी रफ्तार- Audi RS-Q8 में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी 8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 600 बीएचपी की पॉवर और 800 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान जनरेट करता है. इस इंजन की पॉवर को एक 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के जरिए इसके चारों पहियों को भेजी जाती है. इस कार में कंपनी ने अपनी सिग्नेचर क्वॉट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल किया है. कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ 3.8 सेकेंड में ही हासिल कर लेती है. कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर को रेगुलर मॉडल से अलग करने के लिए कुछ बदलाव किए हैं. ये भी पढ़ें : गाड़ी चलाते समय इन बातों का नहीं रखा ख्याल, तो भरना होगा दोगुना जुर्माना- नए नियम हुए लागू
RS Q8 के अंदर सात ड्राइव मोड हैं. एग्रेसिव फ्रंट फेशिया, नई सिंगल-फ्रेम ग्रिल, नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर, इंटीग्रेटेड डिफ्यूजर और आरएस-स्पेक स्पॉइलर का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इसके अंदर स्पोर्ट सीट्स, आरएस-स्पेक फ्लैट बॉटम स्टियरिंग व्हील दिया है. इस SUV की कीमत 2 करोड़ के आस-पास होने की उम्मीद है.