BCCI SOP: 60 plus Arun Lal can’t coach Bengal, Baroda may miss Dave Whatmore | BCCI का नया फरमान, 60 साल से ज्यादा उम्र के कोच नहीं रखे जाएंगे

BCCI SOP: 60 plus Arun Lal can’t coach Bengal, Baroda may miss Dave Whatmore | BCCI का नया फरमान, 60 साल से ज्यादा उम्र के कोच नहीं रखे जाएंगे


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की राज्य संघों को जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को ट्रेनिंग शिविर का हिस्सा बनने से रोकती है जिसका असर अरूण लाल और आस्ट्रेलियाई डेव वाटमोर पर पड़ सकता है जो क्रमश: बंगाल और बड़ौदा की टीमों के कोच हैं. अप्रैल में 66 साल के वाटमोर को बड़ौदा का कोच नियुक्त किया गया था जबकि 65 साल के अरूण लाल के मार्गदर्शन में बंगाल ने मार्च में रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई थी.

यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन स्पेशल: कौन हैं इन भारतीय क्रिकेटर्स की बहनें, देखें PHOTOS

बीसीसीआई के 100 पन्ने से अधिक के एसओपी के एक दिशानिर्देश के अनुसार, ‘60 साल से अधिक की उम्र के सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैदानी स्टाफ और मधुमेह जैसी बीमारियों का उपचार करा रहे लोग, कमजोर इम्युनिटी वालों के लिए कोरोना वायरस का जोखिम अधिक माना जा रहा है.’ इसके मुताबिक, ‘सरकार के उचित दिशानिर्देश जारी करने तक ऐसे व्यक्तियों को शिविर की गतिविधियों में हिस्सा लेने से रोका जाना चाहिए.’

अरूण लाल और वाटमोर दोनों सत्र पूर्व ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं थे लेकिन बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ‘यह एसओपी है। किसी भी टीम के लिए नियमों का उल्लंघन बेहद मुश्किल होगा। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अरूण लाख या वाटमोर जैसे कोच को बाहर रहना होगा.’
(इनपुट-भाषा)





Source link