Maruti van book in Dehria river woman killed and three people including driver missing in devas | कमलापुर में मारुति वैन नाले में बही, महिला की मौत, बच्चे ने कूदकर जान बचाई, ड्राइवर समेत 3 लोग लापता

Maruti van book in Dehria river woman killed and three people including driver missing in devas | कमलापुर में मारुति वैन नाले में बही, महिला की मौत, बच्चे ने कूदकर जान बचाई, ड्राइवर समेत 3 लोग लापता


  • Hindi News
  • National
  • Maruti Van Book In Dehria River Woman Killed And Three People Including Driver Missing In Devas

देवास4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटना हाटपिपल्या-कमलापुर मार्ग की है। कैलोत गांव स्थित डेहरिया नाले से वैन के बहते ही 14 साल के बच्चे ने अर्जुन बागरी ने कांच में से निकलकर जान बचाई।

  • पानी में बहने वालों में महिला की मां और चाचा, ड्राइवर पप्पू शामिल, तीनों की तलाश
  • डेहरिया नाले की घटना, 400 मीटर दूर वैन मिली, करीब 600 मीटर दूर महिला का शव बरामद

देवास. जिले में बागली थाना क्षेत्र में डेहरिया नदी के रिपटे पर मारुति वैन बहने से एक महिला की मौत हो गई। उसके बच्चे ने कूदकर जान बचाई। जबकि ड्राइवर समेत तीन लोग लापता है। एक बच्चा बहकर किनारे लग गया। कार में 5 लोग सवार थे। मौके पर पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

जिले के कमलापुर गांव से रेखाबाई मारुति वैन से इलाज करवाने के लिए हाटपिपल्या के अस्पताल गई थीं। उनके साथ 14 साल का बेटा अर्जुन, मां कस्बूरबा बाई, चाचा बाबूलाल और मारुति वैन चालक था। हाटपिपल्या में इलाज के बाद सभी लोग करीब 3 बजे वापस गांव लौट रहे थे। कमलापुर सामगी के बीच डेहरिया नदी के रिपटे पर पानी का बहाव काफी तेज था। जैसे ही ड्राइवर ने वैन गाड़ी आगे बढ़ाई, कुछ दूर आगे जाकर बह गई। हादसे में महिला रेखाबाई की मौत हो गई। शव को बरामद कर लिया गया। जबकि रेखाबाई को बेटा अर्जुन ने वैन से कूद गया। वह किसी तरह बहकर किनारे लग गया। घटना के बाद वैन समेत रेखाबाई की मां, चाचा और ड्राइवर लापता हैं। तीनों की तलाश की जा रही है।

पुलिस को घटनास्थल से 400 मीटर दूर वैन मिली। जबकि करीब 600 मीटर दूर रेखाबाई की लाश बरामद की गई।

रेखाबाई इलाज के लिए मारुति वैन किराए पर ले गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रिपटे पर बहाव तेज था। ड्राइवर पप्पू नहीं माना और उसने उफनते रिपटे से गाड़ी निकालने की कोशिश की।

0



Source link