नारायणगढ़23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एसआरएम कोविड सेंटर से घर जाने की मांग कर रहे कोरोना मरीजों का हंगामा रविवार को भी जारी रहा। मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ और डीएसपी ने मरीजों को समझा बुझाकर शांत किया। वहीं मरीजों के सैंपल भी लिए। होम क्वारेंटाइन की मांग कर रहे मरीजों ने रविवार सुबह से ही हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। डिप्टी सीएमओ संजीव सिंगला, डीएसपी अनिल कुमार, एसएमओ तरुण प्रसाद और थाना प्रभारी अरविंद कम्बोज ने मरीजों को समझाया और सहयोग करने की अपील की। डॉ. संजीव सिंगला ने कहा कि मरीज भी समाज का हिस्सा हैं।
इसलिए महामारी के इस दौर में प्रशासन का सहयोग करें। डॉक्टर, पुलिस और प्रशासन सब जनता की देखभाल के लिए हैं। इसके बावजूद मरीज नहीं माने तो सभी 80 मरीजों के सैंपल करवाए गए। डॉक्टरों ने कहा कि इनकी सोमवार को रिपोर्ट आ जाएगी। इनमें से जो निगेटिव होंगे उन्हें घर भेज दिया जाएगा।
माहौल खराब न करें: डीएसपी ने मरीजों से कहा कि कोविड सेंटर में आराम से रहें। किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मरीजों की जो समस्या है उसे ठीक किया जा रहा है। यदि किसी को और कोई परेशानी है तो वह उच्च अधिकारियों से बात कर सकता है।
5 मरीजों को हुई छुट्टी
एसआरएम कोविड सेंटर में पिछले 10 दिनों से इलाज करवा रहे 5 मरीजों की छुट्टी कर दी गई है। एसएमओ डॉ. तरुण प्रसाद ने बताया कि इस कोविड सेंटर की रिकवरी सबसे ज्यादा है। यहां से सभी मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं।
0