होशंगाबाद12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- जिले की सामान्य बारिश अभी तक 15 इंच हुई है
सावन का महीना लगभग सूखा जाने के कारण बारिश बहुत पिछड़ गई है। जिले की सामान्य बारिश अभी तक 15 इंच हुई है। पिछले साल इस समय तक 25.5 इंच हुई थी। यानी 10.5 इंच बारिश हुई है। अब अगस्त में भी बारिश अच्छी नहीं हुई ताे फिर सामान्य बारिश 52 इंच का आंकड़ा तक इस बार बारिश नहीं पहुंच पाएगी। हालांकि माैसम विभाग का दावा है कि अगस्त में बारिश हाेने की पूरी उम्मीद है।पहले आए मानसून से नहीं मिला कोई लाभजिले में मानसून जल्दी आ गया था। जून में अच्छी बारिश हुई। इसके बाद जुलाई में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई है। 31 जुलाई तक 23 इंच बारिश हाेना था जाे नहीं हाे पाई। अब अगस्त में बारिश पर नजर है। अभी अगस्त में ज्यादा बारिश नहीं हुई है। हालांकि बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनना शुरू हाे गया है। इससे माैसम में बदलाव अाया है। दाे दिन से हल्के बादल छाए हैं। एक दिन पहले हल्की बारिश हुई है। वहीं साेमवार काे भी शाम के समय बादल अाए हैं। दिन में पचमढ़ी में बारिश हुई है। यहां अाधा इंच से ज्यादा बारिश हुई है। माैसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला के अनुसार मंगलवार काे जिले में बारिश हाेगी। भारी बारिश की उम्मीद ताे कम है लेकिन रुक-रुक कर पानी जरूर गिरेगा। वहीं 8 अगस्त काे नया सिस्टम अा रहा है। इससे बारिश हाेने का अनुमान है।होशंगाबाद। सोमवार शाम को छाए बादल, लोगों को उमस से मिली राहत।
0