For UG final semester students, mock test will be online from 24 to 5 August | यूजी फाइनल सेमेस्टर के छात्रों के लिए, 5 से 10 अगस्त तक मॉक टेस्ट 24 से होगी ऑनलाइन परीक्षा

For UG final semester students, mock test will be online from 24 to 5 August | यूजी फाइनल सेमेस्टर के छात्रों के लिए, 5 से 10 अगस्त तक मॉक टेस्ट 24 से होगी ऑनलाइन परीक्षा


भोपाल3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • स्टूडेंट्स को परीक्षा के लैंडिंग पेज पर नामांकन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करानी होगी

आरजीपीवी यूजी कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 24 अगस्त से ऑनलाइन कराएगा। इससे पहले विश्वविद्यालय 5 से 10 अगस्त तक मॉक टेस्ट कराएगा, ताकि अंतिम परीक्षा से पहले ही तकनीकी खामियाें को सुधारा जा सके। मॉक टेस्ट सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसके लिए www.rgpvexam.in प्लेटफार्म तैयार किया गया है। इस पर स्टूडेंट्स को परीक्षा के लैंडिंग पेज पर नामांकन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करानी होगी।
स्टूडेंट्स के पास लैपटॉप, डेस्कटॉप के लिए वेबकैम या मोबाइल फोन में फ्रंट कैमरा होना चाहिए। यह सुविधा नहीं ताे मिनिमाइज से संबंधित स्टूडेंट की परीक्षा शुरू नहीं होगी। परीक्षा शुरू होने के बाद यदि छात्र द्वार टैब बदलने या ब्राउजर को मिनिमाइज करने की कोशिश की तो परीक्षा रद्द की जाएगी।
परीक्षा के दौरान पूरे समय चालू रखना होगा कैमरा
परीक्षा के दौरान कैमरा लगातार चालू रहना चाहिए और यदि छात्र 2 से अधिक बार फ्रेम से बाहर जाने की कोशिश करता है तो परीक्षा स्वचलित रूप से सबमिट हो जाएगी। परीक्षा का निर्धारित समय समाप्त होते ही पोर्टल स्टूडेंट को ऑटो सबमिट कर देगा।

0



Source link