Bhopal Coronavirus Cases August 5th Updates | 162 People Found Infected as Cases Increased To 7233 In Madhya Pradesh Bhopal City | दो दिन की राहत के बाद फिर से संक्रमितों की संख्या में इजाफा; सीएम की अपील- खुद को कोरोना से बचाएं और सतर्क रहें

Bhopal Coronavirus Cases August 5th Updates | 162 People Found Infected as Cases Increased To 7233 In Madhya Pradesh Bhopal City | दो दिन की राहत के बाद फिर से संक्रमितों की संख्या में इजाफा; सीएम की अपील- खुद को कोरोना से बचाएं और सतर्क रहें


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal Coronavirus Cases August 5th Updates | 162 People Found Infected As Cases Increased To 7233 In Madhya Pradesh Bhopal City

भोपाल22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल के शिवाजी मार्केट में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकान को सील करा दिया।

  • राजधानी में अब तक 7233 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस प्रदेश में सबसे ज्यादा 2300 के पार
  • शाहजहांनाबाद में पदस्थ कोरोना वॉरियर एएसआई अंसार अहमद की कोरोना से मौत, संख्या 198 हुई

भोपाल में दो दिन की राहत के बाद बुधवार को फिर से डेढ़ सौ से ज्यादा 162 कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ अब यहां पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7233 हो गई। वहीं, संक्रमण से आज शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ एएसआई अंसार अहमद की मौत हो गई। कोरोना वॉरियर के निधन के साथ भोपाल में मृतकों की संख्या 198 पहुंच गई।

लॉकडाउन के आखिरी दिन यानि सोमवार को 124 और मंगलवार को 108 संक्रमित मिले थे। ये लॉकडाउन का ही असर था, लेकिन मंगलवार से लॉकडाउन पूरी तरह से खुल गया है, इसके दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिला। राजधानी में अब तक 4500 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केस 2300 पार कर गया है, जो राज्य में सबसे अधिक हैं।

सीएम ने कहा- खुद को कोरोना बचाएं और सावधान रहें
इधर, सीएम शिवराज सिंह चौहान संक्रमण मुक्त होने पर आज सुबह उन्हें चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वह अपने घर लौट आए हैं। सीएम ने सभी का आभार जताते हुए कहा है कि खुद को कोरोना से बचाइए और सावधान रहें। चौहान ने अस्पताल से छुट्टी होने के बाद ट्वीट में कहा है ‘मेरे प्रदेशवासियों मेरी आपसे प्रार्थना है कि कोरोना से अपने आपको बचाइए, सावधान रहिए। इसे हराने का यही तरीका है। सरकार इलाज और स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था कर रही है लेकिन आप भी सहयोग कीजिये। हमारा संकल्प है, हम लड़ेंगे और जीतेंगे।’

एसओपी का पालन नहीं करने पर दुकान को सील किया

प्रशासन की टीम ने कोरोना गाइडलाइन और एसओपी का पालन नहीं करने पर छह नंबर, शिवाजी नगर स्थित मार्केट के सभी दुकानदारों को कोरोना संक्रमण के चलते हिदायत दी गई है। एसओपी का पालन नहीं करने पर एक दुकान को सील किया कर दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रतिष्ठान, दुकानदारों को समान बेचते समय दुकानदार और ग्राहक को मास्क लगाने और 6 फीट की दूरी बनाने को कह रहे हैं। पुलिस ने छह नंबर मार्केट में दुकानों के सामने रखे सामान को अंदर कराया गया और रस्सी बंधवाई गई।

0



Source link