साउथैम्पटन: आयरलैंड ने एक बार फिर सभी को हैरान करते हुए द एजेस बाउल मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड 7 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन (106) के बेहतरीन शतक के दम पर आयरलैंड के सामने 329 विशाल लक्ष्य रखा. आयरलैंड को शायद इस आंकड़े से खासा लगाव है क्योंकि उसने दूसरी बारी इंग्लैंड के खिलाफ ही इस आंकड़े को छुआ है.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाक की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, इनकी हुई वापसी
मंगलवार रात खेले गए इस मैच में आयरलैंड ने 3 विकेट खोकर एक गेंद पहले इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 2011 वर्ल्ड कप की याद ताजा कर दी. उस मैच में इंग्लैंड ने 327 रन बनाए थे और आयरलैंड ने 329 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की थी. उस मैच के हीरो थे केविन ओ ब्रायन जिन्होंने इस मैच में विजयी रन बनाया और अंत में हैरी टेकर के साथ 5.2 ओवरों में 50 रन जोड़ टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस जीत की बुनियाद हालांकि सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंडी बालबर्नी ने रख दी थी.
Bangalore, 2011: Ireland make 329 and beat England
Southampton, 2020: Ireland make 329 and beat England#ENGvIRE pic.twitter.com/y2uoXSextg
— Wisden (@WisdenCricket) August 4, 2020
इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 214 रनों की साझेदारी कर आयरलैंड के लक्ष्य हासिल करने की बुनियाद रखी. स्टार्लिग ने 128 गेंदों में 142 रन बनाए जिसमें 9 चौके और छह छक्के शामिल रहे. वहीं बालबर्नी ने 112 गेंदों का सामना किया और 113 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके मारे. विशाल लक्ष्य के सामने आयरलैंड ने 50 के कुल स्कोर पर गारेथ डेलने (12) का विकेट खो दिया था जिन्हें डेविड विले ने आउट किया. यहां से स्टार्लिग और बालबर्नी ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को जीत के रास्ते पर बनाए रखा.
Defeat in the final over
Congrats @IrelandCricket
Scorecard/clips: https://t.co/iWz8HBGPG6 pic.twitter.com/J2yZRCgH7i
— England Cricket (@englandcricket) August 4, 2020
जैसे-जैसे यह साझेदारी बढ़ती जा रही थी वैसे-वैसे इंग्लैंड की परेशानी भी. 264 के कुल स्कोर पर स्टार्लिग रन आउट हो गए और 279 के कुल स्कोर पर बालबर्नी भी पवेलियन लौट लिए. इंग्लैंड को लगा कि वह मैच में वापसी कर चुकी है लेकिन केविन और टेक्टर ने क्रमश: 21 और 29 रनों की नाबाद पारियां खेल टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने सीरीज का खुशनुमा अंत किया. वो हालांकि शुरुआती 2 वनडे मैच हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी थी, लेकिन आखिरी वनडे में उसने इंग्लैंड के सीरीज 3-0 से जीतने के सपने को तोड़ दिया.
An incredible win!#ENGvIRE | #BackingGreen pic.twitter.com/0FyiGczyxN
— Cricket Ireland (@Irelandcricket) August 4, 2020
आयरलैंड द्वारा बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी इंग्लैंड, कप्तान मोर्गन की शतकीय पारी और अंत में डेविड विले तथा टॉम कुरैन की पारियों के दम पर विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही. जेसन रॉय बल्ले से एक बार फिर विफल रहे और एक रन बनाकर क्रेग यंग का शिकार बने. जॉनी बेयरस्टो (4) और जेम्स विंसे (16) भी 44 के कुल स्कोर तक आउट हो गए.
255 runs
21 fours, 6 sixesBetween them Paul Stirling and Andrew Balbirnie scored 77.5% of Ireland’s total of 329 in yesterday’s #ENGvIRE ODI pic.twitter.com/9Li5Op0Ho9
— ICC (@ICC) August 5, 2020
यहां से फिर मोर्गन और टॉम बेंटन ने साझेदारी करते हुए चौथे विकेट के लिए 146 रन जोड़े. मोर्गन 190 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 84 गेंदों का सामना किया और 15 चौके तथा चार छक्के मारे. बेंटन 202 के कुल स्कोर पवेलियन लौट लिए. उन्होंने 51 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए. दो सेट बल्लेबाजों के जाने के बाद इंग्लैंड का मध्य क्रम लड़खड़ा गया. मोइन अली (1) और सैम बिलिंग्स (19) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए.
We hit 329 in 2011, and we’ve done it again. #ENGvIRE | #BackingGreen pic.twitter.com/H2Z9R4JT0E
— Cricket Ireland (@Irelandcricket) August 4, 2020
यहां से विले और कुरैन ने 73 रनों की साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर की तरफ चलता रखा. कुर्रेन ने फिर अंत में साकिब महमूद के साथ अहम 30 रन जोड़ इंग्लैंड को 328 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. विले ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 42 गेंदें खेली और 3 चौके और 3 छक्के लगाए. कुर्रेन ने 38 रनों की अपनी नाबाद पारी में 54 गेंदों का सामना कर 4 चौके मारे. जोश लिटिल ने महमूद को आउट कर एक गेंद पहले इंग्लैंड की पारी का अंत किया. महमूद ने 12 रन बनाए. स्टर्लिंग को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना या तो वहीं विले ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए.
(इनपुट-आईएएनएस)
LIVE TV