- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh Rain News | Rain In Madhya Pradesh, Weather Forecast Today News Updates; Heavy Rains Are Expected In Sagar, Rewa And Jabalpur Including Bhopal
भोपाल15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में रिमझिम फुहारें मंगलवार से ही शुरू हो गई हैं, इसके बाद रात को जोरदार बारिश हुई है। तस्वीर न्यू मार्केट की है, जहां पर लोग बारिश के बीच पहुंचे और खरीदारी करते रहे।
- वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र अब अति कम दबाव में बदलकर स्ट्रांग हुआ
- प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत करीब आधा दर्जन जिलों में आज सुबह से हल्की बारिश हुई
सावन सूखा बीतने के बाद बंगाल की खाड़ी में हलचल बढ़ गई है और सिस्टम अब मध्य प्रदेश पहुंच गया है। बुधवार को सुबह हल्की बारिश के बाद शाम को जोरदार बारिश हुई है। इसके पहले मंगलवार को दिन और फिर रात राजधानी में जोरदार बारिश हुई थी। भोपाल में बुधवार को शाम को झमाझम बारिश हुई है और आधे घंटे में करीब एक इंच पानी बरसा हुई। इससे राजधानी तर हो गई। इसके पहले दो दिन में तीन इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र अब अति कम दबाव में बदलकर स्ट्रांग हो जाएगा। इसके आज मध्य प्रदेश पहुंचने का अनुमान है। इससे भोपाल समेत सागर, रीवा और जबलपुर में तेज बारिश की संभावना है। प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत करीब आधा दर्जन स्थानों पर आज सुबह में हल्की बारिश हुई है।

ये नजारा लेक व्यू का है। 10 दिन के लॉकडाउन के बाद अब युवा बारिश में लेक का लुत्फ लेने पहुंच रहे हैं।
इसके साथ मध्यप्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की बारिश के बीच अगले 24 घंटे के दौरान भी राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। राजधानी भोपाल समेत कुछ अन्य स्थानों पर बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। उन्होंने बताया कि मौसम का ऐसा मिजाज 10 अगस्त बने रहने की उम्मीद है। राजधानी भोपाल के आसमान में हल्के बादल छाए हैं। अनुमान है कि शाम के पहर में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

भोपाल में शाम को आधे घंटे जोरदार बारिश हुई और राजधानी तर हो गई।
एक-दो दिन में बारिश तेज होने के आसार
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के उदय सरवटे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव के चलते अगले एक दो दिन में पश्चिम मध्यप्रदेश में आने वाले मौसम को प्रभावित करने वाला सिस्टम बंगाल की खाड़ी में बनने के बाद 24 घंटों के दौरान करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों में हुई हल्की बारिश
राज्य के उज्जैन, सिवनी, उमरिया, इंदौर, मंडला, छिंदवाड़ा, गुना, दमोह इन स्थानों पर मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि पचमढ़ी, रीवा, रायसेन, मलाजखंड, सागर, खजुराहो, शाजापुर, रतलाम, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, जबलपुर और टीकमगढ़ जिले में हल्की बारिश हुई है।
0