Indore Rain News; Average rainfall 2020 For Madhya Pradesh Indore, Know Details | इंदौर में औसत बारिश का आधा पानी भी नहीं गिरा, अब तक 14.2 इंच बारिश, पिछले साल 25 इंच पानी गिर चुका था

Indore Rain News; Average rainfall 2020 For Madhya Pradesh Indore, Know Details | इंदौर में औसत बारिश का आधा पानी भी नहीं गिरा, अब तक 14.2 इंच बारिश, पिछले साल 25 इंच पानी गिर चुका था


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Rain News; Average Rainfall 2020 For Madhya Pradesh Indore, Know Details

इंदौरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

तेज बारिश नहीं होने से पर्यटन स्थल जोगी भड़क में भी जल धारा तेज नहीं हो पाई है।

  • जिले की औसत बारिश 34 इंच, पिछले साल से अब तक 11 इंच कम बारिश हुई
  • 19 फीट क्षमता वाले यशवंत सागर में एक फीट पानी बढ़ा, अब 14 फीट पानी हुआ

गुरुवार सुबह आसमान पर काले घने बादल तो छाए, लेकिन बिन बरसे छट गए। बादलों के बीच सूरज की आवाजाही जारी है। इससे पहले बुधवार को सुबह से रात तक में 8.8 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गई। इसे मिलाकर अब तक कुल 14.2 इंच (355.6 मिमी) बारिश हो चुकी। बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा। पिछले साल के मुकाबले इस बार 11 इंच पानी कम बरसा है। पिछले साल इस वक्त तक 25 इंच पानी बरस चुका था। जिले की औसत बारिश 34 इंच है। इस लिहाज से अब तक आधी बारिश भी नहीं हुई है।

इस बार कहीं बरस रहा तो कहीं नहीं

इस बार बारिश भी टुकड़ों में हो रही। शहर के 80 फीसदी हिस्से में बरस रहा, 20 फीसदी हिस्से में पर्याप्त नहीं। इसलिए इतनी बारिश के बाद भी ट्यूबवेल में पानी ठीक से नहीं आ रहा।

यशवंत सागर में 1 फीट पानी बढ़ा

14 इंच बारिश के बाद भी तालाबों के जल स्तर में खास इजाफा नहीं हुआ। बिलावली तालाब में 22 फीट पानी है जो स्थिर है। 19 फीट क्षमता वाले यशवंत सागर में 14 फीट पानी आ गया। गर्मी के दिनों में 13 फीट ही पानी रह गया था।

इस बार पश्चिम में ज्यादा, पूरब में कम बरसा

पिछले साल पूर्वी इंदौर पलासिया से बायपास तक काफी पानी गिरा था। इस बार स्थिति उलट है। पश्चिमी इंदौर में ज्यादा पानी (14 इंच) बरस रहा। जबकि पूर्वी इंदौर में यह आंकड़ा 13 इंच है। इसी तरह उत्तरी हिस्से यानी विजय नगर क्षेत्र में भी पानी ठीक से नहीं बरसा। मंगलवार को जहां शहर में तेज बारिश हुई वहीं इस इलाके में मामूली बरसा था। दक्षिणी इंदौर (नौलखा क्षेत्र) में भी यही हालात हैं।

0



Source link